जब गहलोत ने इंदिरा गांधी को दिए थे 300 रुपए

Pragati Awasthi
Jul 27, 2024

300 रुपए का किस्सा

अशोक गहलोत और गांधी परिवार की सियासी नजदीकी बहुत पुरानी है. लेकिन क्या आपको पता है ये सिलसिला 300 रुपए से शुरु हुआ था.

चुनाव प्रचार का खर्च

जब अशोक गहलोत ने इमरजेंसी के बाद हुए चुनाव में इंदिरा गांधी के जीतने के बाद उन्हे 300 रुपए दिए थे.

इंदिरा गांधी हारी चुनाव

दरअसल इमरजेंसी के बाद हुए इलेक्शन में कांग्रेस के सारे दिग्गज हार गये थे, सरकार अब जनता पार्टी की थी.

जनता पार्टी की सरकार

लेकिन आपसी कलह के चलते ये खिचड़ी सरकार ज्यादा नहीं चली और फिर से इलेक्शन हुए.

इंदिरा गांधी की वापसी

इंदिरा गांधी का लोकसभा पहुंचना जरूरी था तो 1978 का उपचुनाव कर्नाटक के चिकमंगलूर से लड़ा और जीती भी..

सिर्फ 28 साल के थे गहलोत

पूरी पार्टी इंदिरा गांधी के प्रचार प्रसार में जुटी हुई थी, इन्ही में शामिल थे 28 साल के अशोक गहलोत.

चुनाव प्रचार में छोंकी ताकत

पार्टी की तरफ से प्रचार के दौरान हो रहे खर्च के लिए कुछ आर्थिक मदद की गयी थी. जो अशोक गहलोत को भी मिली थी.

सियारी जादूगर

लेकिन इलेक्शन मैनेंजमेंट में माहिर अशोक गहलोत ने इस रकम में से 300 रुपए भी बचा लिए.

वो 300 रुपए

इंदिरा गांधी की जीत के बाद अशोक गहलोत उनसे मिले और चुनावी खर्च से बचे ये 300 रुपए लौटा दिए.

गांधी परिवार से नजदीकी

बस यहीं से गांधी परिवार को अशोक गहलोत की कांग्रेस के प्रति निष्ठा पर पूरा यकीन हो गया. जो आज तक कायम है.

VIEW ALL

Read Next Story