राजसमंद के नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथजी के मंदिर से महाप्रसाद अयोध्या के लिए रवाना हुआ

राम नवमी को राम भक्तों को वितरित करने के लिए श्रीजी के प्रसाद को रवाना किया गया.

इस महाप्रसाद में करीब एक लाख ठौर-मठरी और बूंदी है जो रामनवमी के अवसर पर दर्शनार्थियों को वितरित किया जाएगा

प्रभु श्रीनाथजी का 351 हजार मठरियों का प्रसाद वाला पहला ट्रक अयोध्या के लिए रवाना किया है

राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथ जी के इस स्वरूप का भव्य एवं विशाल मंदिर स्थित है.

मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की काले रंग की संगमरमर की मूर्ति है, जिसमें वह गोवर्धन पर्वत को अपने एक हाथ पर उठाये दिखाई देते है

राम नवमी भगवान विष्णु के सातवें अवतार भगवान राम के जन्म का के रूप में मनाई जाती है