राजस्थान में यहां ढोला मारू जैसा नशा पी तो सीधे जाओगे गांव के बाहर

Anuj Singh
May 31, 2024

नशा

राजस्थान में एक ऐसा गांव है,जहां अगर कोई नशा करता है तो उसे गांव से निकाल दिया जात है.

लड़ाई-झगड़े

लड़ाई-झगड़े एवं विवाद का प्रमुख कारण नशा होता है.

नशे में लोग सब कुछ भूल जाते हैं और किसी से भी भिड़ जाते हैं.

बाढ़ सोहन गांव

राजस्थान के सवाई माधोपुर का बाढ़ सोहन गांव,यहां कोई भी व्यक्ति नशा नहीं करता है.

शिक्षा व स्वास्थ्य

यहां नशा नहीं करने पर लोग शिक्षा व अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं.

दुष्प्रभाव

इस गांव के लोग कहते हैं कि नशे के कई दुष्प्रभाव है.

मुकदमा

नशा नहीं करने के कारण यहां पुलिस थाने में कोई मुकदमा दर्ज नहीं होते .

आबादी

सोहन गांव में करीब 500 की आबादी है,लेकिन कोई भी यहां नशा नहीं करता है.

अगर कोई नशा करके आए,तो उसे गांव में घूसने नहीं दिया जाता है.

दुकान

सोहन गांव में बीड़ी, तंबाकू तक की कोई दुकान नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story