ये है कच्चे दूध से खाटू श्याम का संबंध

Anuj Singh
Jun 30, 2024

भक्त

सीकर में खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लाखों भक्त दर पर पहुंचते हैं.

मिठाईयां

खाटू श्याम को प्रसन्न करने के लिए कई तरह की मिठाईयां चढ़ाई जाती है.

कलयुग

बाबा श्याम कलयुग के सबसे बड़े देवता माने जाते हैं.

संदीदा चीज

खाटू श्याम बाबा को उनके पसंदीदा चीजों से भोग लगाया जाता है.

कच्चा दूध

मान्यताओं के अनुसार, बाबा श्याम को कच्चा दूध बेहद पसंद है.

भोग

मंदिर में कच्चे दूध से बाबा श्याम का भोग लगता है.

श्याम कुंड

मान्यताओं के अनुसार,बाबा का शीश श्याम कुंड से निकला था.

गाय

जहां खाटू श्याम बाबा का शीश था,वहां रोज एक गाय आकर खुद ही दूध की धारा निकालती थी.

शीश

जहां गाय दूध निकाला करती थी,वहीं से बाबा श्याम का शीश निकला था.

खीर

बाबा श्याम का दूध के खीर का भी भोग लगता है,जिसमें काजू, बादाम और किशमिश पड़ते है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story