खतरनाक तस्वीरें

AI की तरफ से जयपुर के टूरिस्ट स्पॉट में सांप की तस्वीरें दिखायी गयी है.

Zee Rajasthan Web Team
Jul 25, 2023

सबसे खतरनाक सांप

राजस्थान में सांपों की 350 से भी ज्यादा प्रजातियां पाई जाती है. जिनकी कुछ तस्वीरे AI ने दिखायी हैं

जहरीले सांप

32 प्रजाति के सांप विषहीन है. सिर्फ 5 प्रजाति के सांप ही जहरीले होते हैं.

बावड़ी ने निकले सांप

भारत में इन दिनों मानसून का दौर जारी है. ऐसे में मानसून में सांपों की सक्रियता सबसे ज्यादा सामने आती है. ऐसे में तस्वीर डरावनी हैं

टूरिस्ट स्पॉट पर बैठा घूरता सांप

राजस्थान में जुलाई, अगस्त और सितंबर में सांप सबसे ज्यादा बाहर निकलते है. ऐसे में ये घूरता सांप आपको क्या बोल रहा है ?

सांपों का बाप कोबरा

जयपुर में सबसे ज्यादा कोबरा यानी काला नाग निकलता है.

घरों में सांप आम बात

कोबरा और दूसरे सांप अब लोगों के साथ रहना सीख चुके हैं.

सांप का डर

आबादी इलाकों में कोबरा दिखने लगे हैं.

कोबरा यानी काला नाग, करेट, फुरसा, घोनस, सिंध जहरीले सांप होते हैं.

कोबरा, रसैल वाईपर, सॉ स्केल्ड वाईपर और कॉमन क्रेट सबसे खतरनाक है.

ये बारिश के दिनों में अपने बिलों से बाहर आ जाते हैं.

इसलिए बरसात के दिनों में स्नेक बाइट की घटनाएं बढ़ जाती है

VIEW ALL

Read Next Story