राजस्थान के इस किले की दीवार को कहते हैं ग्रेच वॉल ऑफ इंडिया

Sneha Aggarwal
Nov 14, 2024

राजस्थान में कई किले और महल हैं, जो यहां की शान है.

इनमें से एक किला कुंभलगढ़ है, जो देखने लोग दूर-दूर से आते हैं.

इस किले की दीवार को ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया कहा जाता है.

कुंभलगढ़ किला राजस्थान के राजसमंद में स्थित है.

कुंभलगढ़ किले की दीवार 36 किलोमीटर लंबी है, जो दुनिया में दूसरी सबसे लंबी है.

यह दीवार चीन की ग्रेट वॉल के बाद आती है.

उदयपुर से इस किले की दूरी लगभग 84 किलोमीटर है.

इसे 15वीं शताब्दी में मेवाड़ के शासक राणा कुंभा ने बनवाया था.

किले में प्रवेश के लिए 7 दरवाजे बनाए गए हैं.

यहां 360 से अधिक मंदिर हैं, जिनमें लक्ष्मी नारायण मंदिर सबसे ज्यादा फेमस है.

VIEW ALL

Read Next Story