राजस्थान के वो किले, जहां छुपी हैं कई खुफिया 'राज'

Sneha Aggarwal
Oct 28, 2024

गागरोन किले को 12वीं शताब्दी में चौहन शासकों ने बनवाया था.

कुंभलगढ़ किले का निर्माण महाराणा कुंभा ने 15वीं शताब्दी में करवाया था.

भनागढ़ के किले को भूतिया किला कहा जाता है, जो लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है.

नहारगढ़ किले को महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने बनवाया था.

राजस्थान के सिटी पैलेस का निर्माण महाराजा सवाई जय सिंह ने करवाया था.

रणथंभौर किला चौहन शासकों ने बनवाया था.

आमेर का किला एक टूरिस्ट प्लेस है, जिसको महाराजा मानसिंह ने बनवाया था.

जैसलमेर किला जिले की खूबसूरती में चार चांद लगाता है, जिसको राव जैसल ने बनवाया था.

राजस्थान का चितौड़ किला यहां की आन बान शान कहलाता है, जिसको महाराणा कुंभा ने बनवाया था.

हवा महल का निर्माण महाराज सवाई प्रताप सिंह ने करवाया था, जिसको जयपुर की शान कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story