ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा- राजस्थान में भाजपा सभी सीटें जीतेगी. भाजपा सरकार तीसरी बार हेट्रिक लगाएगी. भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतेगी.
राजसमंद
चलती कार में अचानक आग लग गई. चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. कुंवारिया थाना इलाके का पूरा मामला है. लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी.
जयपुर
CID CB की सूचना पर रामनगरिया थाना पुलिस ने बैंकों में फर्जी खाते खुलवाकर साइबर ठगी, ऑनलाइन गेमिंग और सट्टे की अवैध रकम का लेनदेन करने वाले गिरोह का खुलासा किया.
करौली
हिंडौन में कबाड़ के गोदाम में अज्ञात कार्यों से अचानक आग लग गई. सूचना पर पहुंची नगर परिषद की दमकल ने लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
कोटपूतली
एसीबी की बहरोड़ सदर थाने में कार्रवाई आई फोन लेते SHO व रीडर को ट्रैप किया. दिल्ली निवासी परिवादी ने ACB में शिकायत की थी.
झुंझुनूं
चिड़ावा एसडीएम बृजेश कुमार ने नरहड़ पीएचसी का निरीक्षण किया तो वहां चार दिन से डॉ. प्रीतम यादव गायब मिले.
धौलपुर
बसेड़ी उपखंड के नादनपुर में एसडीएम दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया.
जयपुर
IFS अरिजीत बनर्जी ने आज राजस्थान वन विभाग मुख्यालय में वन मुखिया का पदभार संभाला. इस दौरान वन विभाग के अधिकारी और कार्मिकों ने बनर्जी को बधाई दी.
चौमूं
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ़ की जनसुनवाई में लोगों ने बेतरतीब यातायात की शिकायत की थी. जिसके बाद चौमूं में ट्रैफिक पुलिस ने करीब एक दर्जन से अधिक ई-रिक्शा वाहन चालकों के चालान और आधा दर्जन से अधिक ई-रिक्शा को जप्त किया.
जयपुर
आमेर लालवास स्थित रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन ने 39 वां स्थापना दिवस मनाया. कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने शहीद स्मारक पर जाकर देश सुरक्षा में वाहिनी के शहीद जवानों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
अलवर
15 मिनट से अलवर शहर में बारिश हो रही है. मौसम सुहाना हुआ लोगों ने राहत की सांस ली. प्री मानसून की बारिश से लोगों में उत्साह है.
जयपुर
विजिलेंस विंग ने जेडीए के जोन 14 में मानपुर टीलावाला गांव के समीप करीब 15 बीघा कृषि भूमि पर अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी पर बुलडोजर चला कर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.
सलुंबर
वन विभाग लसाड़िया ने क्षेत्रीय वन अधिकारी हर्षद पाटीदार के नेतृत्व में रात्रि गश्त टीम ने टेकण के तालाब फला के पास जंगल से गीली लकड़ी काट कर ले जाते ट्रक जब्त किया.
उदयपुर
राह चलते बाइक चालकों पर दो बाइकों पर आए चार बदमाशों ने हमला किया. पहले तलवार से हमला फिर बाईक सहित पुलिए से फेंका. 10 फिट नीचे गिरने से 4 युवक घायल हो गए. घायलों का झाडोल CHC पर उपचार जारी