बैंक अधिकारियों के नियम विरूद्ध ट्रांसफर करने का विरोध किया जा रहा है.बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा हाल ही में अधिकारियों के लिए जारी किए गये ट्रांसफर आदेशों के ख़िलाफ़ ऑल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफिसर्स एसोसिएशन के बैनर तले देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
मारवाड़ जंक्शन
मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के गुड़ा मेहकरन के पास माताजी माइंस एरिया में बीते एक महीने से पेंथर अपना डेरा जमाई बैठा था.पैंथर को आखिर वन विभाग की टीम द्वारा कड़ी मस्कत के बाद पकड़ लिया गया.
चित्तोड़गढ
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड चित्तोड़गढ प्लांट को पानी की कमी से बंद होने से रोकने एवं कर्मचारियों के रोजगार को सुरक्षित करने हेतु पानी की समस्या का समाधान करने को लेकर हिन्दुस्तान जि़ंक चंदेरिया लेड जि़ंक स्मेल्टर एवं जिला मेटल एवं माइंस मजदूर संघ के कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर एवं सांसद को ज्ञापन सौंपा.
ई केवाईसी
सरकार की ओर से राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड की ई केवाईसी करवाना उन राशन कार्ड धारकों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है, जिनके आधार कार्ड में कोई समस्या है या फिर किसी सदस्य के फिंगर प्रिंट्स नही आ रहे है.
अरनोद पंचायत समिति
अरनोद पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक सभागार में प्रधान समरथ मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई.बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी विमलेंद्रसिंह राणावत ने सभी विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया की साधरण सभा में अधिकारी ही उपस्थिति रहें.
अनूपगढ़
अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 90 जीबी के गांव 89 जीबी में भामाशाह एडवोकेट गुरबख्श सिंह धंजू के द्वारा गांव में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए दो बीघा भूमि दान में दी थी. जलदाय विभाग के द्वारा वाटर वर्क्स निर्माण कार्य शुरू करवा दिया था मगर अब इसका निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है.
श्रीमाधोपुर
श्रीमाधोपुर में जम्मू कश्मीर में धार्मिक यात्रा पर निकले हिन्दू श्रद्धालुओं पर माता वैष्णों देवी कटरा से शिव खोडी दर्शन को जाते समय 9 जून को इस्लामिक जेहादी पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने घात लगाकर किये गए हमले की हिन्दू संगठनों ने निन्दा करते हुए राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन उपखंड कार्यालय में देकर ऐसी घटनाओं में लिप्त आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
झुंझुनूं
झुंझुनूं के सदर थाना क्षेत्र के गांव शीशियां में शराब ठेके के सामने कैंपर से टक्कर मारकर रविवार देर रात युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक फौजी समेत तीन आरोपियों को गिरतार किया है.हत्या में काम में ली गई कैम्पर गाड़ी एक दिन पहले ही जब्त कर ली गई थी.
हेरिटेज निगम
हेरिटेज निगम के सतर्कता उपायुक्त पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा के निर्देश पर सतर्कता शाखा के दस्ते ने कार्रवाई करते हुए शंकर भवन, गोविंद मार्ग, ट्रांसपोर्ट नगर, नंदपुरी, खजाने वालों के रास्ते, जय गोविंद कॉम्प्लेक्स के सामने बागावास हाउस से अस्थाई थड़ी ठेले वालों को हटाया
साइबर सेल
थाना अधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल जफर और मनमोहन की टीम गठित कर साइबर सेल के सहयोग से रामगढ़ थाना क्षेत्र के दो अपराधी साहिल पुत्र अली मौहम्मद जाति मेव निवासी पूठी बास और मुफीन उर्फ मनफेद पुत्र पीरमल जाती मेव निवासी पूठी बास को गिरफतार किया है.
चूरू
चूरू की साहवा पुलिस ने नशीली टैबलेट की तस्करी करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने तस्करों के पास से 740 नशीली टैबलेट जब्त की है.पुलिस ने तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को भी जब्त कर लिया है.
जोधपुर
जोधपुर ग्रामीण डीएसटी पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा पोस्त से भरा एक बंद ट्रक बरामद करने में सफलता हासिल की है पुलिस की नाकेबंदी को देखकर ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर भागने में कामयाब हो गया.
भारतीय मजदूर संघ
भारतीय मजदूर संघ के 70 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है.राजस्थान परिवहन निगम सहायक कर्मचारी फैडरेशन के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ के 70 साल पूरे होने के लिए उपलक्ष में अधिक से अधिक कर्मचारियों को सदस्य बनाया जा रहा है.
झुंझुनूं
झुंझुनूं जिले में भीषण गर्मी में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है.जलदाय विभाग गर्मी के मौसम में आमजन को पेयजल आपूर्ति करने में नाकाम साबित हो रहा है.जलदाय विभाग द्वारा समुचित पेयजल आपूर्ति नहीं होने से लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा है.
जोधपुर
जोधपुर नगर निगम में सफाई कर्मी के रूप में कभी काम करने वाली आशा कंडारा साल 2021 में उस समय अचानक चर्चा में आई जब उसका सलेक्शन राजस्थान प्रशासनिक सेवा में हुआ.अब एक बार फिर से आशा अचानक ही चर्चा में आई लेकिन इस बार सफलता नही बल्कि एसीबी की वजह से चर्चा में आई है.