आपकी ढाणी की 15 बड़ी खबरें, जो आपको नहीं पता

Anuj Singh
Jun 14, 2024

डूंगरपुर

डूंगरपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा आज अपने समर्थकों के साथ बिजली निगम के एसई ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए. सरकार पर बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं देने में नाकाम रहने के आरोप लगाए.

नीमकाथाना

नीमकाथाना जिले में नगर परिषद में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को लेकर दो कॉम्प्लेक्स को सीज किया है. चीज की कार्रवाई नगर परिषद आयुक्त सुरेश कुमार मीणा और तहसीलदार महेश कुमार ओला के नेतृत्व में की गई.

चौमूं

राजधानी जयपुर के चौमूं रेलवे स्टेशन पर आज लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.लोग रेल की पटरियों पर बैठ गए.आक्रोशित लोगों ने करीब आधे घंटे तक डेमो ट्रेन को रोक कर रखा,तो वही मामले की सूचना मिलने पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

सीकर

सीकर प्रसूता की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है, जहां एक तरफ मृतका के परिजनों का निजी अस्पताल के सामनेा धरना जारी है. वहीं दूसरी और निजी अस्पताल के डॉक्टर्स ने कार्य का बहिष्कार कर दिया जिससे गतिरोध बढ़ गया है.

जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा

मुख्य संवदेनशील स्थान मुख्य चौराहे पर अभय कमाण्ड सेन्टर परियोजना के अन्तर्गत 207 कैमरा पोल लगाकर लगभग 450 कैमरे लगाये जायेंगे.इस को लेकर जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा की अध्यक्षता में सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने के संबंध में पूर्व तैयारी हेतु संबंधित विभागों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक आयोजित की जाकर निर्देशित किया.

राजधानी

अशोक नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सी स्कीम स्थित एक ऑफिस में हथियारों की नोक पर 15 लाख रुपए की लूट करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है.गिरफ्त में आए शातिर बदमाश भरत सिंह पर 25 हजार का इनाम घोषित है .

झालावाड़

झालावाड़ जिले के राजगढ बांध सिचाई परियोजना के दौरान डूब क्षेत्र में आने वाले परिवारों को प्रशासन के द्वारा विस्थापित करा दिया गया, लेकिन पुनर्वास स्थल पर बरसो बाद भी बेहतर सुविधा मुहैया नहीं करा पाया.

गोविन्दगढ़

गोविन्दगढ़ उपखंड के राजकीय सामुदायिक चिकित्सा केंद्र का उपखंड अधिकारी मोहकम सिंह सिनसिनवार ने औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं, साफ- सफाई एवं पानी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखण्ड की पारसोली पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पांच ट्रैक्टर में भरकर परिवहन की जा रही 25 टन बजरी को जप्त किया है.

झालावाड़

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों के परिवहन और गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार देर रात को पगारिया थानाधिकारी मोहनचंद ने मय जाप्ता एक मुलजिम को 247 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है.

सीकर

सीकर की संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी दो दिन के झुंझुनूं दौरे पर रही. इस दौरान उन्होंने झुंझुनूं में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और ओजटू गांव में चौपाल का अयोजन लोगों की समस्याएं सुनीं.

झुंझुनूं

झुंझुनूं की सिंघाना पुलिस ने घर में घुसकर विवाहिता से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सिंघाना थानाधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि क्षेत्र की एक विवाहिता ने रिपोर्ट दी थी कि उसका पति दुकान पर गया हुआ था.

बालोतरा एवं बाड़मेर

बालोतरा एवं बाड़मेर का एकमात्र सबसे बड़ा जलस्रोत मेली बांन्ध सिर्फ कागजी योजनाओं तक ही सीमित होकर रह गया है,कभी आसपास के दर्जनों गांवों की प्यास बुझाने व खेती के वरदान इस बांन्ध कि पिछले 16 सालों से कोई सुध नही ले रहा.

बाड़मेर-जैसलमेर

बाड़मेर-जैसलमेर नव निर्वाचित सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल सांसद बनने के बाद पहली बार जैसलमेर पहुंचे.जैसलमेर पहुचें पर सासंद का पूर्व प्रधान अमरदिन फ़क़ीर के नेतृत्व मे जिले में उनका जगह जगह स्वागत किया गया.

करौली

माइनिंग एसोसिएशन करौली के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.ज्ञापन सौंप कर रणथंभोर कैला देवी टाइगर रिजर्व वन्य जीव अभ्यारण्य के इको सेंसेटिव जोन का निर्धारण करने तथा 2018 से अब तक की अवधि में बंद रहे खनन पट्टों की डेडरेंट राशि वसूली माफ करने की मांग की है

VIEW ALL

Read Next Story