जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में राज्य सरकार द्वारा बनाए गए मास्टर प्लान प्रारूप 2041 में व्याप्त विसंगतियों का विरोध कर रहे नगरवासियों के बीच सीकर सांसद अमराराम खाटूश्यामजी नगरपालिका पहुंचे.
जयपुर
प्रदेश की सरकारी स्कूलों में नामांकन बढाने को लेकर इन दिनों प्रवेशोत्सव चल रहा है. सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर विभाग का पूरा फोकस है, तो वहीं ड्राप आउट रोकने की भी कवायद में विभाग मुस्तैद है.
जयपुर
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के एक आदेश से नीलामी का बकाया जमा नहीं करवाने वालों में हडकंप मच गया हैं. नीलामी के जरिए जमीन, मकान खरीदकर समय पर पैसा नहीं जमा करवाने वाले आवंटियों पर कार्रवाई होगी.
कोटपूतली
कोटपूतली कुचामन मेगा स्टेट हाईवे पर गत दिनों सड़क मरम्मत की मांग को लेकर चले धरने के बीच प्रशासन द्वारा 1 जुलाई से सड़क मरम्मत करवाने के आदेशों की भी धज्जियां उड़ रही है.
धौलपुर
बसेड़ी थाना क्षेत्र के मूडिक व पूठपुरा गांव बीच स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के कुएं में ग्रामीणों को एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया.
दौसा
विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू समुदायों के विकास और कल्याण बोर्ड भारत सरकार के सदस्य भरत भाई बाबू भाई पाटनी राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे के चलते आज दौसा पहुंचे.
जयपुर ग्रामीण
नईनाथ धाम बांसखोह में मेले को लेकर बस्सी एसडीएम मुकुट चौधरी ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली.
कोटपूतली-बहरोड़
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने पंचायत समिति के वीसी हॉल मे जन सुनवाई की जन सुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदकों ने अपनी समस्याओं, मांगों और शिकायतों से संबंधित आवेदन दिए.
झुंझुनूं
चिड़ावा क्षेत्र में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्रामीण अंचल में पौधारोपण अभियान का कार्य जोरों से चल रहा है.
बांसवाड़ा
देश के चार राज्यों के 49 जिलों को मिलाकर भील प्रदेश बनाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. मांग को लेकर आज बांसवाड़ा जिले में भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा की ओर से विशाल सभा का आयोजन किया गया.
धौलपुर
बाड़ी शहर के आधे से अधिक एरिया की बिजली सप्लाई पिछले 24 घंटे से बंद पड़ी है. इसके कारण जहां एक दर्जन के करीब मोहल्लों से जुड़ा ट्रांसफार्मर खराब हो गया है. वहीं 11 केवी लाइन में फॉल्ट बताया गया है.
जोधपुर
गीता भवन रोड पर स्थित एक सोनोग्राफी सेंटर में एक माह पूर्व हुई चोरी का अब मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
खैरथल
मुंडावर क्षेत्र तिनकीरूडी गांव में एक पागल कुत्ते ने एक तीन साल की बालिका पर हमला बोल दिया. स्वान ने बालिका के गाल को बिल्कुल नोच खाया.
भीलवाड़ा
जिला कलेक्टर नमित मेहता तथा जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने गुरुवार को सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पीपली में आयोजित रात्रि चौपाल में जन समस्याओं को सुना.