भरतपुर रेंज के अंदर अपराधियों में खाकी का ख़ौफ सर चढ़कर बोल रहा है. यही वजह है कि अब पुलिस से बचने के लिए अपराधी भेष बदलकर बचते फिर रहे हैं लेकिन पुलिस के हाथ इन आरोपियों तक फिर भी पहुंच रहे हैं.
झुंझुनूं
शहर के पंचदेव मंदिर के पास एक ज्यूस की थड़ी के पास लगे बिजली के पोल में 28 जून को दौड़े करंट में एक और की जान चली गई है. इस हादसे में कुल पांच लोग चपेट में आए थे.
दौसा
जिले के लालसोट थाना क्षेत्र के डीडवाना गांव की बोहरा ढाणी में बीती रात्रि को चोरों ने महेश शर्मा के घर में धमा चौकड़ी मचाते हुए लाखों रुपए की नगदी और सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया.
जयपुर
जयपुर में मोहर्रम पर निकाले जाने वाले ताजियों को लेकर विवादित टिप्पणी को लेकर देर रात तनाव हो गया, सैंकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग परकोटे में सड़कों पर उतर गए.
डूंगरपुर
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री कॉलोनी में बोहरा समाज के आमिल साहब के सूने घर में लाखो की चोरी की वारदात हुई.
बारां
जिले के भंवरगढ़ क्षेत्र के करणपुरा गांव के पास शुक्रवार रात को अचानक अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटने से हादसा हो गया. हादसे में गंभीर घायल एक महिला की मृत्यु हो गई.
भीलवाड़ा
आसींद थाना क्षेत्र के बोरेला पंचायत के बीड़ा का बाडिया निवासी बंधा सिंह पिता मागू सिंह रावत सुखपुरा के जंगलों में बकरियां चरा रहा था तभी बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 8 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई.
कोटा
डाबी क्षेत्र में खेत मे कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के दौरान किसान अचेत हो गया।जिसको एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बांसवाड़ा
जिले में इन दिनों चोरों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं. चोर अब तो सरकारी कार्यालय तक को नहीं छोड़ रहे हैं. कस्बे में विद्युत विभाग के जीएसएस में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
डूंगरपुर
जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना में प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए संविदा पर काम कर रहे कार्मिकों ने नियमित पदो की स्क्रीनिंग में शामिल करने की मांग की है.
सीकर
जिले के खाटूश्यामजी में देर रात्रि को होटल मॉडल पैलेस में बदमाशों ने मारपीट करते जमकर तोड़फोड़ की. रात करीन 1:30 बजे 15 से 20 लोग आए आते ही लाठी,डण्डों से मारपीट करते होटल संचालक के भाई रवि चौधरी का हाथ और पैर तोड़ गए.
कोटा
कोटा स्टेशन पर मुंबई व दिल्ली की तरफ से आने वाली सभी प्रमुख मेल राजधानी एवं एक्सप्रेस गाड़ियों आज देरी से चलने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.
टोंक
उनियारा में एनएच 148 डी उनियारा गुलाबपुरा नेशनल हाईवे पर चतरपुरा नाडी पर हुआ भीषण सडक हादसा और इस भीषण सडक हादसे में एक महिला की हुई मौत हो गई है.