आपके ढाणी की वे 15 बड़ी खबरें, जो आपको नहीं पता

Zee Rajasthan Web Team
Aug 30, 2024

अपने हुनर के दम पर

Jhunjhunu News: सात समंदर पार अपने हुनर के दम पर कारीगरों ने सुल्ताना को विशेष पहचान दिलाई है. विदेशी बाजारों में सुल्ताना के कारीगरों के हाथों से बनी लोहे के हैंडीक्राफ्ट की मांग बढ़ने लगी है.

भारी बारिश ने

प्रताबपढ़ में भारी बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी है. शहर में जगह-जगह पर कूड़े के ढेर लगे हैं. यहां तक कि लोगों का सांस लेना भी दूभर होता जा रहा है.

बंद कैदियों ने

प्रतापगढ़ जिला जेल में बंद कैदियों ने आज जेल कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए जेल में हंगामा शुरू कर दिया है.

दिनदहाड़े मकान के ताले तोड़

कोटा के केबलनगर में अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े मकान के ताले तोड़ कर साढ़े 4 लाख नगदी सहित 10 तोला सोना, 2 किलो चांदी व अन्य आभूषण चोरी कर ली है. रानपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नाकाबंदी कर पशुओं से भरे

धौलपुरः सदर थाना पुलिस ने जीटी रोड पर सदर थाना चौराहे पर नाकाबंदी कर पशुओं से भरे दो ट्रक को पकड़ा है. दोनों गाड़ियों के अंदर से 106 जिंदा पशु बरामद किए हैं.

किसानों के चेहरे खिल हुए हैं

जयपुरः सलूंबर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रहे बारिश के दौर से आम जन के साथ किसानों के चेहरे खिल हुए हैं.

पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज का निधन

सीकरः रैवासा धाम पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज का निधन हो गया है. आज सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.

मेडिकल नशे से

अनूपगढ़ः मेडिकल नशे से एक और युवक की मौत की जानकारी सामने आ रही है. मृतक का शव 11 टीके फाटक के पास झाड़ियां में मिला है.

आमजन की समस्याओं का

आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए प्रतापगढ़ के धरियावद में रात्रि चौपाल का हुआ आयोजन.

सांप आ जाने से हड़कंप

कोटाः एरोड्रम चौराहा स्थित अपना घर आश्रम में सांप आ जाने से हड़कंप मच गया. बाद में सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया.

एसबीपी कॉलेज में

डूंगरपुरः एसबीपी कॉलेज में 50 साल पुरानी जर्जरहाल बिल्डिंग का एक हॉल गिरा गया. हालांकि, इस दौरान कोई बड़ा हादसा होने से टल गया.

मोबाइल छीनने वाले आरोपियों

बांसवाड़ा में युवक का मोबाइल छीनने वाले आरोपियों को स्थानिय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

कस्बा बंद

बारां के केलवाड़ा कस्बें को पिछली सरकार में गठित केलवाड़ा नगर पालिका को स्वायत्त शासन विभाग द्वारा पूरी तरह से भंग कर दिया है. इससे आक्रोशित कस्बेवासियों ने आज केलवाड़ा कस्बा बंद निर्णय लिया है.

प्रतापगढ़ से बड़ी खबर

प्रतापगढ़ से बड़ी खबर जेल में बंद कैदी कर रहें जमकर हंगामा. कैदी लगा रहे है जेल कर्मियों और जेलर पर मारपीट के आरोप.

VIEW ALL

Read Next Story