नीमराना, (कोटपूतली-बहरोड़)

नीमराना उपखंड क्षेत्र के सिरयानी ग्राम पंचायत के परतापुर चक नंबर 3 के ग्रामीणों के द्वारा गुरुवार को राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल को पुनः खुलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कई लोग मौजूद रहे.

Zee Rajasthan Web Team
Nov 28, 2024

अलवर

राजस्थान खाद्य अधिनियम के तहत बनाई गई टीम द्वारा समय-समय पर मिले निर्देश से जिले की खाद्य सुरक्षा टीम विभिन्न तहसीलों में जाकर कार्रवाई करती है. खाद्य सुरक्षा टीम ने :शुद्ध आहार मिलावट पर वार: के तहत 2024 में अक्टूबर महीने तक लिए सेम्पल में करीब 30% से ज्यादा हुए सैंपल फेल हो गए.

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ शहर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूने मकान में चोरी करने वाले शातिर बदमाश और जेवरात को खरीदने वाली महिला को गिरफ्तार कर चोरी का माल भी बरामद किया हैं. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. साथ ही आरोपियों से पूछताछ जारी है.

धौलपुर

धौलपुर जिले में रेलवे ट्रैक पर पैसेंजर ट्रैन की बोगी में आग लगने की सूचना पर रेलवे,एनडीआरफ और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारीयों में हड़कंप मच गया. सायरन बजाती हुई दमकल और एम्बुलेंस की गाड़ियों के साथ एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की गाड़ियां जब रेलवे स्टेशन से गुजरी तो लोगों में भी हड़कंप मच गया .उसके बाद मॉक ड्रिल की गई.

कोटा

कोटा के उद्योगनगर थाना इलाके में रेलवे ट्रैक पर मिले शव की दूसरे दिन पहचान हो गई है. मृतक विशाल सेन सारोला का रहने वाला था. जो कि वर्तमान में कोटा के प्रेम नगर अफोर्डेबल योजना में परिवार के साथ रहता था.

चौरासी, डूंगरपुर

डूंगरपुर जिले के पीठ कस्बे में महावीर इंटरनेशनल संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 51 लोगों ने अपने रक्त का दान किया. वहीं इस दौरान सीमलवाड़ा एसडीएम ने रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया.

बीकानेर

प्रदेश की एकमात्र स्पोर्ट्स स्कूल की व्यवस्थाओं के खिलाफ क्रीड़ा भारती द्वारा स्कूल के आगे आमरण अनशन धारण दिया जा रहा है. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसके विरोध में स्कूल के छात्र भी अब सड़कों पर उतर आए हैं.

डूंगरपुर

डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के कनबा गांव में स्थित कष्टभंजन हनुमान मंदिर में चोरी के मामले का तीन माह बाद भी खुलासा नहीं हुआ है. इधर मामले की जल्द खुलासे की मांग को लेकर मंदिर के पुजारी के साथ ग्रामीणों ने SP से मिलकर ज्ञापन सौंपा.

दौसा

सर्दी शुरू हुए करीब एक महा बीत गया लेकिन उसके बावजूद भी जिले में पेयजल की समस्या बनी हुई है. शहरों में 5 से 7 दिन में नलों में पानी की आपूर्ति हो रही है. तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र की भी पानी को लेकर हालत खस्ता है. बांदीकुई के हिंगोटा के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर जलदाय विभाग सहित सरपंच और सचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

अलवर

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल अलवर में आज 149 प्रशिक्षु आरक्षी का दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ . इसमें जोधपुर जिला ग्रामीण से 11 जैसलमेर से 14 बाड़मेर से 10 जालौर से 12 बीकानेर से 19 चित्तौड़गढ़ से 35 राजसमंद से 12 डूंगरपुर से 24 गंगानगर से चार पाली से तीन एवं हनुमानगढ़ से पंच प्रशिक्षण आरक्षी शामिल हुए. अलवर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से यह आठवां दीक्षांत समारोह था.

हरमाड़ा, जयपुर

पुलवामा हमले में शहीद हुए रोहिताश लांबा की वीरांगना ने बुधवार को हरमाड़ा पुलिस थाने में अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वीरांगना मंजू देवी जाट निवासी गोविंदपुरा बांसडी ने मामला दर्ज करवाया है.

करौली

जिला मुख्यालय स्थित मासलपुर चुंगी क्षेत्र में मध्य रात को एक परचून की दुकान में आग लग गई. शॉर्ट सर्किट से आग लगने से दुकान का हजारों रुपए का माल और एक मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई. फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.

अलवर

सोमवार देर शाम विजय मंदिर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापबंध के बायो डायवर्सिटी पार्क के पास एक नाले के समीप झाड़ियों में करीब 40 वर्षिय महिला का शव मिला था. जिसकी शिनाख्त अभी तक 4 थानों की पुलिस सहित DST की टीम नहीं करा पायी है. मामले में फिलहाल जांच जारी है.

सरमथुरा, धौलपुर

आंगई थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरसों चोरी की वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने सरसों चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी की गई सरसों से भरे 13 कट्टों को भी बरामद करने में सफलता हासिल की है.

बयाना(भरतपुर)

भरतपुर के बयाना कस्बे की श्याम सरोवर कॉलोनी में बीती रात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बना डाला. बाउंड्रीवॉल फांदकर अंदर घुसे चोर कमरों के ताले तोड़कर मकान में किराए पर रहने वाले आयुर्वेद डॉक्टर वी.के. सिंघल और मकान मालिक मुकेश सिंघल का सारा कीमती सामान समेट कर फरार हो गए. मामले की जांच की जा रही है.

VIEW ALL

Read Next Story