आपके ढाणी की 15 बड़ी खबरें, सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालु उमड़े
Jul 22, 2024
नारणावास
नारणावास के ऐसराणा पर्वत पर स्थित श्री जागनाथ महादेव मंदिर में सावन पहले सोमवार को श्रद्धलुओं ने दर्शन कर खुशाल जीवन की कामना की.
रियाँबड़ी
रियाँबड़ी उपखण्ड के ग्राम पादुकलां मे सावन के पहले सोमवार को सार्वजनिक तालाब स्थित पंचमुखी महादेव मन्दिर मे 101 कावड़ियों ने पुष्कर घाट से पैदल चलकर बम बम भोले, हर हर महादेव के जयकारों के साथ डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए गल्ली मोहल्ले मे ग्रामीणों ने कावड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
उदयपुर
उदयपुर में भी सावन महीने के पहले सोमवार को शहर के शिवालयों में भक्तो की महादेव के दर्शन के लिए खूब भीड़ उमड़ी.
ब्यावर
ब्यावर में शिव आराधना का पवित्र माह सोमवार के साथ शुरू हुआ. सोमवार को भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व रहा.
बेगूं
बेगूं नगर सहित क्षेत्र भर में शिव भक्ति के पवित्र श्रावण मास की शुरुआत सोमवार से हुई.
जयपुर
जयपुर में भोले बाबा की विशेष आराधना के महीना सावन की शुरुआत आज से हो गई है.
चूरू
चूरू में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को जिले के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली.
फतेहपुर
फतेहपुर के सीकर रोड के समीप स्थित बुधगिरी बाबा की मढी पर महन्त दिनेश गिरी महाराज के सानिध्य में सावन माह के पवित्र महिने में सावन महोत्सव के अंतर्गत मंत्रौचारण के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जा रही है.
धौलपुर
धौलपुर में सैपऊ कस्बे के ऐतिहासिक महादेव मंदिर पर सुबह मंगला आरती होने के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
सवाई माधोपुर
पवित्र श्रवण महा के प्रथम सोमवार को सवाई माधोपुर में अलसुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और शिवालय हर हर महादेव एंव बम बम भोले के जयकारों से गुंजायमान रहे.
देवनागरी
देवनागरी के नाम से विख्यात और छोटी काशी के रूप में पहचान दौसा के शिव मंदिरों में भी शिव भक्तों की अपार भीड़ उमड़ रही है.
आमेर
आमेर में देवस्थान विभाग का रूद्राभिषेक कार्यक्रम हुआ. देवस्थान मंत्री जोगाराम कुमावत ने रूद्राभिषेक किॉया.
आकर्षक सजावट
श्रावण मास का आगाज आज सोमवार से हुआ.इसके लिए शिवालयों में तैयारियां की गई है.इसके साथ ही मंदिरों पर आकर्षक सजावट की गई है.
सीकर
सीकर सावन के पहले सोमवार के मौके पर आज सीकर शहर के सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है.