राजस्थान पर्यटन

राजस्थान में पानी की कई झीलें हैं जिनका इतिहास बेहद रोचक रहा है फिर चाहे वह अजमेर की आनासागर झील हो या जैसलसर झील.

Zee Rajasthan Web Team
Apr 29, 2024

जैसलसर झील

एक समय ऐसा था जब गड़ीसर झील जिसे "जैसलसर झील" भी कहा जाता है वह जैसलमेर का एकमात्र जल का स्रोत था.

जैसलमेर झील

जैसलसर झील का पानी ही सभी लोगों को प्यास बुझाने का एकमात्र साधन था और लोग यहां का पानी बेझिझक पीते थे.

जैसलसर झील का इतिहास

जैसलमेर के संस्थापक राजा रावल जैसल ने 1156 ई॰ में जैसलसर झील का निर्माण करवाया था.

जैसलसर झील का पुननिर्माण

हालांकि साल 1367 ई॰ के आसपास गड़सी सिंह द्वारा इस झील का पुनर्निर्माण कराया गया.

जैसलसर झील कहां है

जैसलमेर किले से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर जैसलसर झील स्थित है.

इंदिरा गांधी नहर योजना

वर्तमान समय में पानी इंदिरा गांधी नहर से जैसलसर झील में पानी आ रहा है.

झील में है मंदिर

जैसलसर झील में कई छतरियां और भगवान के मंदिर भी है.

देश-विदेश से आ रहे पर्यटक

वर्तमान में इस झील को देखने के लिए यहां देश-विदेश से बहुत पर्यटक आते है.

12 मीटर है गहराई

जैसलसर झील का क्षेत्रफल लगभग 17 हेक्टेयर है और गहराई लगभग 12 मीटर है.

VIEW ALL

Read Next Story