कौन है जैसलमेर की जानकी माहेश्वरी, जो 'कपड़ों वाली दीदी' के नाम से हैं फेमस

Anuj Singh
Jul 18, 2024

जैसलमेर

राजस्थान के जैसलमेर में एक कपड़ों वाली दीदी इन दिनों काफी चर्चाओ में है,जो पब्लिसिटी के पोपरगंडे से कोसों दूर है और ना ही उसे कोई चुनाव लड़ना है.

जानकी माहेश्वरी

जैसलमेर की रहने वाली जानकी माहेश्वरी राजकीय सेवा में है और कंप्यूटर अनुदेशक के पद पर कार्यरत है.

प्रेरणा से प्रेरित

वो अपनी मां की प्रेरणा से प्रेरित होकर प्रत्येक रविवार जैसलमेर की उन बस्तियों व फुटपाथों पर पहुंच जाती है, जहां गरीब तबके के बच्चे पलते हैं.

जरूरतमंद

कपड़े वाली इस दीदी को देखते ही आस-पास जरूरतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ती है.

कपड़े वाली इस दीदी ने बच्चों के लिए कपड़ों के साथ-साथ जानकी बच्चों के लिए चॉकलेट, जूते, पर्स और खिलौने भी लेकर पहुंचती है.

निस्वार्थ भाव

जानकी निस्वार्थ भाव से अपने समाज सेवा व पुण्य के काम को लगातार 5 सालों से करती आ रही है.

कपड़ों वाली दीदी

जैसलमेर में कपड़ों वाली दीदी के नाम से भी उसे जाना जाने लगा है.

निःस्वार्थ

दरअसल,आज के दौर में निःस्वार्थ दान देना और उस दान पुण्य के काम को लगातार जारी रखना बड़ी चुनौती होता है.

जानकी माहेश्वरी अपने परिवार, दोस्त और आस पड़ोस से उनके पुराने कपड़े जो अब उनके उपयोग में नहीं आते हैं ऐसे कपड़े इक्कठे कर लेती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story