हर कीमत की पोशाक

बजट के मुताबिक सोने या चांदी के धागे से बनी पोशाक भी देखने को मिल जाती है.

Pragati Awasthi
Sep 30, 2023

अलग अलग पोशाक

पोशाक अलग अलग तरह हो सकती है. किसी में बूटी वर्क होता है तो किसी में स्टोन वर्क.

पोशाक

राजस्थान की दुल्हन जो जोड़ा पहनती है उसे पोशाक कहा जाता है. इस पोशाक में एक चोली, कुर्ती, लहंगा और चुनरी होती है.

बोर या रखड़ी

पोशाक के बाद सबसे जरूरी चीज आती है बोर या रखड़ी, माथे पर दुल्हन जो टीका पहनाया जाता है उसे बोर या रखड़ी कहा जाता है.

माथे की शान

ये रखड़ी थोड़ी बड़ी और गोलकार होती है. स्टोन वर्क या फिर मैटल की बनी बोर आजकल स्ट्रेंड में है.

माथा पट्टी

बोर को जिस पट्टी से संभाला जाता है उसे माथा पट्टी कहते हैं.

आड़

गले में पहने जाने वाली ज्वैलरी होती है. आड़ , ये सोने का बना होता है और मोतियों की मोटी सी माला से संभला होता है.

यूनीक और खूबसूरत

आड़ के बिना राजस्थानी दुल्हन अधूरी दिखेगी. गले में पहना जाने वाला ये आभूषण बहुत ही यूनीक और खूबसूरत होता है.

जड़ाऊ नथ

राजस्थान में दुल्हन नथ थोड़ी जड़ाऊ होती है और इसमें मोती से काम कर इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना दिया जाता है.

बाजूबंद या लूम

हाथ में बाजूबंद या लूम पहना जाता है जिसमें बड़े बड़े लूम लटके होते हैं.

आयताकार बाजूबंद

बाजूबंद भी सोने का बना एक बड़ा आयताकार सा लोकेट होता है जो जड़ाऊ होता है.

कमरबंद

कमरबंद जो राजस्थानी दुल्हन के लुक को कंप्लीट करता है

VIEW ALL

Read Next Story