ऐसे बनती है राजस्थानी पापड़ की सब्जी, बार-बार करेंगे डिमांड
Sneha Aggarwal
Aug 22, 2024
क्या आपको पता है पापड़ से सब्जी बनाई जा सकती है. दही और मसालों में बने कुरकुरे पापड़ की सब्जी खाने में काफी स्वादिष्ट लगती है.
पापड़ की सब्जी बनाने के लिए घर पर रखें मसालों से बना सकते हैं. इसकी ग्रेवी बनाने के लिए दही का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा आप इसकी ग्रेवी के लिए टमाटर का भी उपयोग कर सकते हैं.
इसके लिए आपको अदरक लहसुन को पेस्ट, जीरा, हल्दी, नमक और लाल मिर्च की आवश्यकता होगी.
पापड़ की सब्जी आप लंच या डिनर दोनों में कभी भी खा सकते हैं.