रमजान के पाक महीने की शुरुआत हो चुकी है. इन दिनों मुस्लिम लोग रोजा रखकर खुदा से अपनी मन्नतें मांग रहे हैं.
Mar 25, 2023
रमजान के पूरे 30 दिनों में लोग सहरी से लेकर इफ्तारी तक रोजा रखते हैं. रमजान के सारे दिनों में रोजेदारों को कई बातें ध्यान में रखनी होती हैं. अगर वैसा नहीं करते हैं तो गुनाह माना जाता है.
रमजान में रोजा रखने वालों को किसी के भी बारे में कोई भी गलत बात अपने मन में नहीं लानी चाहिए. उन्हें इबादत पर ध्यान देना चाहिए.
रमजान के दिनों में अगर आपने रोजा नहीं रखा है फिर भी किसी की बुराई न करें और न ही किसी से झगड़ा करें.
रमजान के पास दिनों में किसी भी गरीब कमजोर या असहाय को सताना नहीं चाहिए. जानवरों को भी बिल्कुल नहीं परेशान करना चाहिए.
सहरी के बाद अपने मुंह को अच्छी तरह से साफ करना बेहद जरूरी होता है.
सहरी के समय या फिर इफ्तारी के समय अगर दांत में कुछ फंस जाता है तो उसे तुरंत निकाल देना चाहिए. नहीं तो रोजा टूटा हुआ माना जाता है.