पायलट वर्तमान में टोंक से ही विधायक हैं. वे यहां से लगातार दूसरी बार चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. सचिन पायलट (sachin pilot) ने अपना नामांकन दाखिल टोंक में किया.
Anuj Kumar
Oct 31, 2023
सचिन पायलट ने कहा- मौका
सचिन पायलट ने युवाओं को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं हमेशा कहता हूं कि नौजवानों को मौका मिलना चाहिए.
सचिन पायलट ने दिया जीत का मंत्र
इस सवाल पर पायलट ने कहा कि ये लोगों की भावना है पर इसका निर्णय हाईकमान और विधायक दल करेंगे. अभी तो पूरा फोकस जीतने पर है.
पायलट की रैली में लगे नारे
पायलट की रैली में ‘हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, सचिन पायलट जैसा हो’ के नारे लगे.
सचिन पायलट की राजनीतिक ताकत
सचिन पायलट ने इस नामांकन रैली में अपनी राजनीतिक ताकत दिखाई.
पायलट सीएम चेहरे को लेकर बोले
सचिन पायलट ने कहा- 'माफ करो, भूलो और आगे बढ़ो' की नीति को फॉलो कर रहे. सीएम चेहरे को लेकर कहा कि ये पार्टी नेतृत्व तय करता है कि कौन लीड करेगा.
सचिन पायलट की समर्थकों से मुलाकात
सचिन पायलट ने नामांकन भरने से पहले राजधानी जयपुर स्थित आवास पर समर्थकों से मुलाकात की.
सचिन पायलट का काफिला
कार्यकर्ताओं के साथ पायलट नॉमिनेशन का कारवां देख विरोधियों के पसीने छूटे. समर्थकों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.
सचिन पायलट का स्वागत
सचिन पायलट का मंदिर से निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय तक पायलट का करीब 30 स्थानों पर स्वागत किया गया.
सचिन पायलट ने भरा पर्चा
सचिन पायलट ने अपना पर्चा दाखिल करने से पहले टोंक में भूतेश्वर महादेव मंदिर से बड़ी नामांकन रैली निकाली.
सचिन पायलट की बड़ी पूंजी
सचिन पायलट ने कहा- युवा झूम रहे हैं, ये मेरा विटामिन है. ये जनता का प्यार है. यही सबसे बड़ी पूंजी है. ये लोगों का मेरे प्रति संबंध है.