नरक के दरवाजे से जाता है इस ग्रह का रास्ता!

Zee Rajasthan Web Team
Jun 16, 2023

अवशेष

पृथ्वी के कोर में एक प्राचीन ग्रह के अवशेष हो सकते हैं.

ब्लॉब

वैज्ञानिकों को अफ्रीका और प्रशांत के नीचे पृथ्वी के कोर के पास दो विशालकाय ब्लॉब मिले.

कवर

पृथ्वी के सबसे नीचे हिस्से में मिले ये दो ब्लॉग पृथ्वी के आयतन का करीब 3 से 9 प्रतिशत भाग कवर कर रखा है.

रास्ता

सही से पृथ्वी के कोर को देखने का कोई सीधा रास्ता नहीं है.

गहरा

धरती पर इंसानों द्वारा खोदा गया सबसे गहरा गड्डा 40, 230 फीट गहरा है.

एंट्री

इसको नरक का एंट्री पॉइंट कहा जाता है.

लंबा रास्ता

लेकिन अभी भी पृथ्वी की नीचे की परतों तक पहुंचने का रास्ता अभी भी काफी लंबा है.

ढेर

कहा जाता है कि ये ब्लॉग समुद्री क्रस्ट के ढेर हैं.

प्राचीन ग्रह के टुकड़े

वहीं, कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि ये एक प्राचीन ग्रह के टुकड़े हो सकते हैं.

सवाल

वहीं, अब सवाल यह है कि क्या ये ब्लॉग थिय्या के हिस्से हैं.

थिय्या क्या है?

थिय्या मंगल के आकार का एक काल्पनिक ग्रह है. यह ग्रह करीब 4.5 अरब साल पहले पृथ्वी से टकराया था. इस टक्कर से चंद्रमा बनाने के लिए मलबा बाहर आ गया था.

आंखों से नहीं देता है दिखाई

साल 2012 में एक वैज्ञानिकों की टीम द्वारा दावा किया गया था कि थिय्या का मेंटल मौजूद हो सकता है, लेकिन वह 1.5 से 3.5 प्रतिशत सघन हो तो. यह सच है कि इन ब्लॉब को इंसान अपनी आंखों से देख नहीं सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story