राजस्थान की 10 खूबसूरत तस्वीरें, जिन्हें देखकर आप आए बिना नहीं रह पाएंगे

Anuj Singh
Jul 11, 2024

उदयपुर

उदयपुर को झीलों की नगरी को विश्व पटल पर 10 सर्वश्रेष्ठ शहरों में शामिल किया गया है.

जयपुर

जयपुर को राजस्थान की गुलबी नगरी कहा जाता है, इसको भी 10 सर्वश्रेष्ठ शहरों में शामिल किया गया है.

जैसलमेर

जैसलमेर की बंजर रेत और शुष्क थार यहां की रौनक में चार-चांद लगी देती हैं

चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ की किले यहा कि शोभा बढ़ाई हैं, लोग दूर-दूर से यहां घूमने आते है.

भरतपुर

भरतपुर पक्षी विहार के नाम पूरे राज्य में प्रसिद्ध है, यहा विख्यात पक्षी अभ्यारण है.

पुष्कर

पुष्कर राजस्थान का सबसे पवित्र शहर है.

माउंट आबू

माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिलस्टेशन है.

नरलाई

नरलाई राजस्थान के पाली एक बेहद खुबशुरत गांव है.

कोटा

राजस्थान का कोटा शहर बेहद ही खूबसूरत है.

झालावाड़

झालावाड़ पूरे प्रदेश में समृद्ध प्राकृतिक संपदा से पहचाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story