नागा गुफा

ईलैंड के नागा गुफा के पास विशालकाय सांप जैसी चट्टान मौजूद है

Anamika Mishra
Aug 21, 2023

इसे देखकर ऐसा लगता है कि जैसे कोई बहुत ही बड़ा सांप पत्थर में बदल गया हो

यह गुफा करीब 3000 से 5000 साल पुरानी बताई जाती है

सांप की तरह दिखने वाला चट्टान पूर्वोत्तर थाईलैंड के फु लंगका नेशनल पार्क में स्थित नागा गुफा में है.

इस चट्टान का निर्माण लगभग 100,000 साल पहले हुआ था

इसकी खोज साल 2020 में राष्ट्रीय उद्यान में पानी के टैंकों की सफाई करने वाले परिषद के अधिकारियों की एक टीम द्वारा की गई थी.

इस गुफा की तस्वीरें खूब वायरल होती रहती हैं. यह देखने में बिल्कुल सांप के बड़े विशालकाय शरीर जैसी लगती है.

तापमान में उतार-चढ़ाव के चलते यह चट्टान टूट गई और पानी की धार से पत्थर कटकर सांप के आकार का हो गया

VIEW ALL

Read Next Story