गजसिंहपुर के गांव में मिला काले हिरण का शव

श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर के 9 DD गांव के क्षेत्र में काले हिरण का शव मिला है. हिरण का शव मिलने के बाद वन्य जीव प्रेमियों में आक्रोश है.

Zee Rajasthan Web Team
Jul 05, 2024

पदमपुर विश्नोई मंदिर

हिरण के शव को लेकर लोग पदमपुर विश्नोई मंदिर पहुंचे. बड़ी संख्या में विश्नोई समाज के लोग विश्नोई मंदिर पहुंच रहे हैं.

गजसिंहपुर पुलिस मौका मुआयना करने पहुंची

गजसिंहपुर पुलिस मौका मुआयना करने 9 DD गांव पहुंच चुकी है.विश्नोई समाज का आरोप है कि हिरण की गोली मारकर हत्या की गई है.

हिरण के शव को डी-फ्रिज में रखवाया

हिरण के शव को डी-फ्रिज में रखवाया गया है. विश्नोई समाज का आरोप है कि आए दिन दिनदहाड़े हिरणों को गोली मारी जा रही है.

विश्नोई समाज और वन्य जीव प्रेमियों में भारी आक्रोश

हिरण की मौत के मामले में विश्नोई समाज और वन्य जीव प्रेमियों में भारी आक्रोश नजर आ रहा है

विश्नोई समाज हुआ इकट्ठा

पदमपुर विश्नोई मंदिर में विश्नोई समाज इकट्ठा हो गया है. वहीं मौके पर गजसिंहपुर -पदमपुर Sho, तहसीलदार भी मौजूद हैं.

पुलिस प्रशासन शिकारियों पर कार्रवाई नहीं कर रहा- आरोप

विश्नोई समाज का कहना है कि पुलिस प्रशासन शिकारियों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है.

समाज ने दी चेतावनी

समाज के लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन समय रहते कार्रवाई नहीं करता है तो ऐसे शिकारियों से समाज खुद बदला लेगा.

मौत के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं

हालांकि ये फिलहाल साफ नहीं हो पाया है कि हिरण को गोली मारी गई है या उसकी किसी अन्य वजह से मौत हुई है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हिरण के मौत की गुत्थी सुलझ पाएगी. बता दें काले हिरण शिकार का मामला फिल्म स्टार सलमान खान पर भी चल रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story