जब आमेर के जयगढ़ किले से ट्रकों में भरकर सोना चांदी दिल्ली लाया गया

Pragati Awasthi
Jun 29, 2024

जयगढ़ का खजाना

आपातकाल के समय में जयपुर के बाहरी इलाके में आमेर के जयगढ़ किले को सेना ने घेर लिया था.

60 ट्रक सोना चांदी

किले में करीब 7 दिन तक खुदाई की गयी और बड़ा खजाना हाथ लगा.

खजाना ट्रकों से रवाना

ट्रकों में भरकर इस सोने को दिल्ली भेज दिया गया. खुदाई के दौरान पूरा किला तहस-नहस हुआ.

हाइवे कर रखा गया बंद

आपातकाल में जयगढ़ किले से करीब 60 ट्रक सोना चांदी मिला था. जयपुर हाइवे तीन दिन तक बंद रहा था.

किताब में था खजाना का रहस्य

हफ्त तिलिस्मात ए आंबेर यानि की आमेर के 7 खजानों का रहस्य नाम की किताब से सरकार को इस बार में पता चला था.

7 तालाबों के नीचे 7 खजाने

फारसी भाषा में लिखी गई इस किताब में बताया गया था कि आमेर में 7 तालाबों के नीचे 7 खजाने छिपे हुए है.

अफगानिस्तान से आया खजाना

बताया जाता है कि अकबर के सेनापति राजा मान सिंह ने अफगानिस्तान पर हमला कर सोना-चांदी की बड़ी खेप को अपने कब्जे में किया था.

दीवारों में छिपा दिया

इसी खजाने को जयगढ़ किले में दीवारों और टंकियों में छुपा दिया गया था.

बहुत खोजा गया था खजाना

खजाने को पहले मुगल खोजते रहे, फिर अंग्रेजों ने भी कोशिश की लेकिन आखिरकार आपातकाल में खजाना मिल गया.

10 जून 1976 जयगढ़ फोर्ट पर रेड डाली गयी और 7 दिन तक कर्फ्यू जैसे हालात रहें.

डिस्क्लेमर- इस घटनाक्रम का कोई ठोस सबूत आज तक किसी के पास नहीं है, जिससे पूरे मामले को सच माना जा सके.

VIEW ALL

Read Next Story