चौखट के नीचे चांदी का तार

वास्तु के नियमों के अनुसार घर की चौखट के नीचे चांदी का तार डाल देना चाहिएयमों के अनुसार घर की चौखट के नीचे चांदी का तार डाल देना चाहिए

Pragati Awasthi
Nov 06, 2023

हमेशा तरक्की

उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ बने चौखट के नीचे चांदी का तार डालने पर घर के सदस्य हमेशा तरक्की करते हैं.

चौखट हो साफ

याद रहें चौखट कभी भी टूटी फूटी या फिर गंदी नहीं होनी चाहिए.

नहीं हो गंदगी

अपनी चौखट के पास टूटी कुर्सियां या कूड़ेदान को नहीं रखें.

शुभ चौखट

वास्तुशास्त्र के अनुसार चौखट पर रोजाना रंगोली बनाना शुभ होता है.

मां लक्ष्मी का प्रवेश

चांदी का तार चौखट में डाल देने से मां लक्ष्मी का प्रवेश घर में होता है.

धातु का टुकड़ा

अगर घर बनाने के समय आप ये उपाय नहीं कर सके हो तो आप इन धातुओं को चौखट पर लटका भी सकते हैं.

चांदी

चांदी का छोटा सा तार मुख्य द्वार पर लगाने से बिजनेस से जुड़ी परेशान खत्म होती है और आर्थिक उन्नति होती है.

तांबा

प्रोपर्टी से जुड़ी समस्या हो तो तांबे का टुकड़ा मुख्यदार पर लगा दें लेकिन पहले इसे पंचामृत से इसका अभिषेक करें और फिर रोजाना जल से अभिषेक करें.

लोहा

मुख्य द्वार पर लड़की की चौखट पर तीन लोहे की कील गाड़ कर, केसरिया रंग के सिंदूर में घी मिलाकर कीलों को तिलक करें, घर में शांति बनी रहेगी. ( डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

VIEW ALL

Read Next Story