इस दिन है सूर्य ग्रहण 2024

8 अप्रैल को सोमवार है. इस दिन सूर्य ग्रहण लगेगा. ऐसे में ग्रहण से पहले ही मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जरूर जला दें और उसमें लौंग डाल दें.

छाया दान जरूरी

सूर्य ग्रहण के दिन छाया दान जरूर करें. ग्रहण से पूर्व ही सरसों के तेल में अपनी छाया देखकर रख लें और ग्रहण के समाप्त होते ही इसका दान कर दें.

धूनी जरूरी

सूर्य ग्रहण के बाद कपूर और लौंग की धूनी घर में करें और घर की नकारात्मकता को घर से निकाल फेंके.

गंगाजल

सूर्य ग्रहण की समाप्ति के बाद गंगाजल का छिड़काव करना ना भूलें. हो सकते तो स्नान करें. घर के मंदिर का दिया फिर जलाएं.

पैसों की किल्लत दूर

सूर्य ग्रहण के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल में लौंग डालकर इसे जलाएं और ये पैसों की किल्लत को दूर करेगा.

सही समय

सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को होगा . रात 9 बजकर 12 मिनट से शुरू होकर ग्रहण 9 अप्रैल 2024 को 2.22 बजे समाप्त होगा.

सूतक काल

साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 5 घंटे 10 मिनट का होगा. जिसका सूतक काल ग्रहण से 10 घंटे पहले से माना जाता है.

रात में है ग्रहण

भारत में आप सूर्य ग्रहण नहीं देख पाएंगे क्योंकि रात में सूर्य ग्रहण लग रहा है

डिस्क्लेमर- ये सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story