दिन-रात Reels देखने से हो सकती है ये खतरनाक बीमारी!
Sneha Aggarwal
Dec 06, 2024
इन दिनों लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म Instagram पर दिन-रात Reels देखते रहते हैं.
ऐसे में ज्यादा Reels देखने से एक बीमारी पैदा हो गई है.
इस बीमारी को नाम 'ब्रेन रोट' का नाम दिया गया है.
ऐसे में जानिए ये बीमारी आखिर है क्या?
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने साल 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया है- 'ब्रेन रोट'.
'ब्रेन रोट' का मतलब है मानसिक स्थिति का खराब होना, ज्यादा ऑनलाइन कंटेंट देखने की वजह से.
साल 2024 में इस शब्द का इस्तेमाल पिछले साल के मुकाबले 230 फिसदी बढ़ गया है.
सबसे खास बात यह है कि सबसे पहले इस शब्द का इस्तेमाल 1854 में अमेरिकी कवी और दार्शनिक हेनरी डेविड थोरो ने अपनी किताब वॉलडेन में किया था.
ऑक्सफोर्ड लैंग्वेजेज के अध्यक्ष कैस्पर ग्राथवोल का कहना है कि ये शब्द आधुनिक डिजिटल life के जोखिमों और हमारे समय में इसके बढ़ते इस्तेमाल पर बढ़ती चिंताओं को उजागर करता है.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.