शराब

शराब सेहत के लिए हानिकारक है जिससे कैंसर हो सकता है. लेकिन फिर भी शराब के शौकीनों के लिए ये बात मायने नहीं रखती है.

Zee Rajasthan Web Team
Jun 22, 2023

लत

शराब की लत लगे इंसान हमेशा मौके की तलाश में होते हैं कि कब पी जाए.

हैवी ड्रिंकर

ऐसे भी कई लोग होते हैं, जिनके लिए एक दो पैग काफी नहीं होते.

रुकते ही नहीं

हैवी ड्रिंकर लोग तो बोतलों की बोतल तक गटक जाते हैं.

राशियां

लेकिन क्या आपको पता है आपकी शराब को लेकर दीवानगी आपकी राशि की वजह से हैं.

मेष

ये राशि मौज मस्ती में यकीन करती है और हमेशा कुछ नया करने की चाह के चलते ये लोग नई ड्रिंक्स पर खूब खर्च करते हैं

वृषभ

ये लोग ज्यादातर अकेले रहना पसंद करते हैं और हैवी ड्रिंक के बाद भी आप इनके नशे में होने को पकड़ नहीं सकते हैं.

सिंह

बेहद उत्साही इस राशि के लोग पार्टी लवर है जो हैवी ड्रिंकर होते हैं और अच्छी खासी मात्रा में शराब का सेवन कर सकते हैं.

धनु

बेहद मजाकिया और गुड सेंस ऑफ ह्यूमर के धनी ये लोग जिंदगी का इन्जॉय करते हैं और पीना पसंद करते हैं. चाहे सेहत कैसी भी हो.

बीमारी को दावत

आपको बता दे शराब पीने से आपके दिमाग के कई हिस्से डैमेज होते हैं और गंभीर बीमारियों को खतरा होता है.

दूरी बनाना भला

शराब का सेवन कम से कम करना चाहिए अगर अभी तक आपको इसकी लत नहीं है तो आगे भी इससे दूरी बनाकर रहे और स्वस्थ रहें

( डिस्क्लेमर- इस लेख का मकसद शराब पीने को प्रोत्साहित करना नहीं है, ये महज सामान्य जानकारी पर आधारित है. जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

VIEW ALL

Read Next Story