आपकी ढाणी की 15 बड़ी खबरें, जो आपको नहीं पता

Anuj Singh
Jun 15, 2024

राजस्थान विधानसभा

राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें उन्होंने विद्युत व पेयजल विभाग के अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक जन समस्याओं का निस्तारण करने तथा अधीनस्थ कार्मिकों को पाबंद करने के निर्देश दिए.

जयपुर

जयपुर के जोबनेर में पहाड़ी क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर है. बड़ी बात यह है कि यहां खान विभाग ने खनन के लिए पट्टे दे रखे हैं, लेकिन खान माफिया द्वारा निर्धारित पट्टा क्षेत्र के अलावा पहाड़ी में बड़े स्तर पर अवैध खनन किया जा रहा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि अवैध खनन के चलते पहाड़ छलनी हो रहे हैं.

शाहंजाहापुर

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी दर्जा मिलने के बाद आज दिल्ली से जयपुर जाते समय कोटपूतली-बहरोड़ जिले के सिंह द्वार शाहंजाहापुर नीमराना पहुंचे, जहां कार्यकर्ता ने जोर शोर से मंत्री का स्वागत किया.

डूंगरपुर

डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के भादर गांव में बीती रात जमीनी विवाद के चलते शिक्षक सहित 7 लोगो ने एक किसान के दो झोपड़ों में आग लगा दी. वही उसके बाद फरार हो गए.

पृथ्वीराज चौहान जयंती

सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती पखवाड़े के अंतर्गत महोत्सव समिति की ओर से रविवार को विशाल जनसभा तथा सामूहिक विवाह सम्ममेलन का आयोजन किया गया है.टाटगढ़ रोड स्थित आशापुरा माता मंदिर परिसर में आयोजित विशाल जन सभा में प्रदेश के सीएम भजन लाल शर्मा मुखय अतिथी के रूप में शिरकत करेंगे.

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ में ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा.कोटडी थाना क्षेत्र के नदी के पेठे में मिला था अज्ञात व्यक्ति का शव.मृतक का साथी ही निकला हत्यारा.

नागौर

नागौर जिले के डेगाना विधानसभा के पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा व कुचेरा पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा ने जयपुर में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मुलाकात की.

चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा उपखण्ड के भावलिया में स्थित नुवोको सीमेंट प्लांट के बाहर सीटू यूनियन के तत्वाधान में दो सूत्रीय मांगों को लेकर सुबह से पैकिंग प्लांट में कार्यरत ठेका श्रमिकों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से जारी है.

राजसमंद

राजसमंद खनिज विभाग फुल एक्शन मोड में,जिले में राजसमंद खनिज विभाग एसएमई अनिल खिमेसरा के निर्देशन में कार्रवाई जारी.अवैध खनन करने वाले व परिवहन पर कार्रवाई जारी है.

राजसमंद

राजसमंद के आमेट स्थित लावा सरदारगढ़ के गाडरियावास से पावर हाउस तक लगभग 2 किलोमीटर सड़क का कार्य निर्माण किया गया,जिसकी कार्य स्वीकृत लगभग 85 लाख और कार्यदेह राशि लगभग 60 लाख स्वीकृत हुए,जिसको बने महज 10 दिन बाद ही सड़क से गिट्टी और डामर निकलने लगा.

पोकरण

पोकरण के जलदाय विभाग के JEN मंसूर अली के साथ मारपीट होने पर जलदाय विभाग के अधिकारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है जलदाय विभाग कार्यालय में पहुंच 2 लोगों ने JEN के साथ जमकर मारपीट की है शहर की पाइप लाइन लीकेज ठीक करने वाले ठेकेदार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

जयपुर

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की जयपुर में बड़ी कार्रवाई.मानसरोवर इलाके में दबिश दे लादेन गिरोह के दो सक्रिय सदस्य राहुल उर्फ अटैक और विशाल को किया गिरफ्तार.

सीकर

सीकर शहर में प्रचंड गर्मी के चलते जहां लोगों का हाल बेहाल हो रहा है तो वही पिछले करीब दो महीने से जिले के अधिकतर इलाकों में पीने के पानी की समस्या भी बनी हुई है.पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरसते नजर आ रहे हैं.

खेड़ली

खेड़ली कस्बे के गांव खेड़ली रेल में प्राइवेट स्कूल संचालक सरकार की गाइडलाइन की सरे आम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. वहीं प्राइवेट स्कूल संचालक चोरी चुपके बच्चों को अध्ययन के लिए बुला रहै है.

शाहपुरा

जयपुर जिले के शाहपुरा कस्बे में स्थित रामनिवास बाग मंदिर में 2 पक्षों के बीच चल रहा विवाद बढ़ता जा रहा है. एक पक्ष द्वारा साधु के साथ मारपीट की घटना से नाराज़ दूसरे पक्ष के लोगो ने डाक बंगला परिसर में धरना दिया और मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के मांग की.

VIEW ALL

Read Next Story