गदर '2' की दहाड़ से कांपा 'पठान', टॉप 10 में OMG 2

Zee Rajasthan Web Team
Aug 13, 2023

Gadar 2 का डंका बजा

सनी देओल की 'गदर 2' ने पर 40.10 करोड़ रुपये की धुआंधार कमाई की. इसी के साथ नए रिकॉड भी कायम हुए.

दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म

गदर 2 के शानदार कारोबार के चलते ये फिल्म साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है.

'पठान' नंबर 1 पर

शारुख खान की 'पठान' ने पहले दिन 55 करोड़ का कारोबार किया था.

आदिपुरुष तीसरी नंबर पर

प्रभास की आदिपुरुष तीसरी नंबर पर है. जिसने ओपनिंग डे पर 32.5 करोड़ रुपये के कलेक्शन किया था.

5 वें नंबर पर तू झूठी मैं मक्कार

रणबीर कपूर और श्रध्दा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार है. जिसने 13.5 करोड़ की कमाई की थी.

छठे नंबर पर 'किसी का 'भाई किसी की जान'

सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13.25 करोड़ का कलेक्शन किया था.

7वें नंबर पर 'भोला'​

अजय देवगन की 'भोला', जिसने 10.50 करोड़ का कलेक्शन किया था.

9वें नंबर पर 'द केरल स्टोरी'

9वें नंबर पर अदा शर्मा और सुदीप्तो सेन की 'द केरल स्टोरी' है. जिसने 7.50 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस से बटोरे थे.

10वें नंबर पर 'सत्यप्रेम की कथा'

'सत्यप्रेम की कथा' है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 5.50 करोड़ के साथ खाता खोला था.

टॉप 10 में अक्षय कुमार की 'OMG 2' भी​

दिलचस्प बात ये है कि टॉप 10 में अक्षय कुमार की OMG 2 भी शामिल है जिसने साढ़े दस करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की.

VIEW ALL

Read Next Story