इन वजहों से एक बार जरूर जाएं जोधपुर घूमने!

Sandhya Yadav
Apr 16, 2024

ब्लू सिटी जोधपुर

राजस्थान में घूमने लायक कई बेहतरीन जगहें हैं लेकिन जब ब्लू सिटी जोधपुर की बात आती है तो पर्यटक दीवाने हो जाते हैं.

महल और संस्कृति

जोधपुर में एक से बढ़कर एक किले, हवेलियां, महल और संस्कृति से जुड़ी चीजें हैं, जो कि इस बाकी जगह से अलग बनाती हैं.

जोधपुर घूमने का प्लान

अगर आप जोधपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके यहां क्यों जाना चाहिए इसके पीछे की खास वजह बताते हैं.

शानदार महल, दुर्ग और मन्दिर

जोधपुर शहर पर्यटन के लिहाज से भी काफी खास है यहां रेगिस्तान के साथ शानदार महल, दुर्ग और मन्दिर आपको देखने को मिल जाते हैं.

हजारों नीले मकान

जोधपुर शहर को सूर्य नगरी भी कहा जाता है. वहीं इसे नीली नगरी भी कहा जाता है क्योंकि मेहरानगढ़ दुर्ग को घेरे हुए हजारों नीले मकान हैं.

किसी पहचान का मोहताज नहीं

जोधपर में बिखरे वैभवशाली महल, किले और मंदिर, शहर के ऐतिहासिक गौरव और महत्व को जीवंत कर रहे हैं. इतना ही नहीं उत्कृष्ट हस्तकलाएं लोक नृत्य, संगीत में जोधपुर शहर किसी पहचान का मोहताज नहीं है.

मेहरानगढ़ किला

15 वीं शताब्दी से भारतीय वास्तुकला का चमत्कार जोधपुर में स्थित मेहरानगढ़ किला रहा है. मेहरानगढ़ किला के अंदर की नक्काशी देखते ही बनती है. यहां आपको इतिहास के बारे में कई चीजें और जानने को मिलेंगी.

कढ़ाई वाले कपड़े

जोधपुर को पारंपरिक हस्तशिल्प में भारत के प्रतिष्ठित कारीगरों का घर माना जाता है. यहां पर आपको चमड़े से जुड़े सामान, कढ़ाई वाले कपड़े, मिट्टी के बर्तन, धातु के काम समेत आभूषणों से जुड़े एक से बढ़कर एक नमूने मिल जाएंगे.

गर्म जोशी से स्वागत

जोधपुर का आतिथ्य पूरी दुनिया में फेमस है. यहां पर बड़ी वैभव और सांस्कृतिक विरासत के साथ में लोगों का गर्म जोशी से स्वागत किया जाता है.

कायलाना झील

जोधपुर की खास झील कायलाना है. यहां आप अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने भी जा सकते हैं. इस झील को 1872 में शासक प्रताप सिंह के अधीन बनाया गया.

VIEW ALL

Read Next Story