राजस्थान में यहां हाथों से छू सकते हैं बादल, गर्मी में भी मौसम रहता सुहाना

Sandhya Yadav
May 22, 2024

गर्मी प्रचंड

राजस्थान में आजकल गर्मी प्रचंड तरीके से कहर ढाए हुए है. तपती धूप ने लोगों का जीवन बेहाल कर रखा है.

भीषण गर्मी

मरुधरा में कुछ जिलों का तापमान तो 46 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर चुका है लेकिन एक जगह पर मौसम सुहाना रहता है.

राजस्थान का हिल स्टेशन

इस भीषण गर्मी में कम पैसे खर्च करके अगर आप किसी हिल स्टेशन जाना चाहते हैं तो आपको राजस्थान के इस हिल स्टेशन पहुंचना चाहिए.

सामान्य तापमान

गर्मियों में दोपहर के समय यहां का तापमान 30 डिग्री से ज्यादा नहीं होता है. रात के समय पारा 20 डिग्री ही रह जाता है.

माउंट आबू

इस जगह पर बहुत गर्मी नहीं होती है. यह जगह राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित हैं. इसका नाम माउंट आबू है.

पर्यटकों की भारी भीड़

गर्मियों में तो यहां के सुहावने मौसम के चलते पर्यटकों की भारी भीड़ जमा रहती है. यहां दूसरे राज्यों के लोग भी आते हैं.

और भी जगहें

माउंट आबू जाने के लिए सिरोही पहुंचने वाले लोग नक्की झील, समसेट प्वाइंट, अचलगढ़ किला, टॉड रॉक देखने भी जरूर जाते हैं.

बादल घने

मौसम में थोड़ा सा भी बदलाव होने पर यहां बादलों का डेरा लग जाता है. कहते हैं कि यहां पर बादल पहाड़ों से टकराते हैं.

हाथों से छुएं बादल

माउंट आबू में पहाड़ों पर ऊंचाई पर खड़े होने पर बादलों को हाथों से छुआ भी जा सकता है. सनसेट प्वाइंट पर कपल भी खूब पहुंचते हैं.

ऐसे पहुंचे

अगर आप माउंट आबू जानाचाहते हैं तो ट्रेन या फ्लाइट से पहले उदयपुर पहुंचे. फिर टैक्सी या बस के जरिये हिल स्टेशन पहुंचे.

VIEW ALL

Read Next Story