देश के टॉप 50 डेस्टिनेशन में राजस्थान के ये शहर शामिल, अक्टूबर में सैर के लिए बताया बेस्ट प्लेस

Aman Singh
Sep 25, 2024

राजस्थान ऐतिहासिक किलों, महलों और इमारतों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है.

एक निजी पोर्टल ने अक्टूबर महीने में टूरिस्टों के घूमने के लिए देश में 50 बेस्ट डेस्टिनेशन के नाम जारी किए हैं.

इसमें जयपुर को तीसरा, जोधपुर को 9वां, उदयपुर को 14वां, पुष्कर को 18वां, जैसलमेर 37वां, रणथंभौर को 42वां बेस्ट शहर बताया है.

आमेर का किला जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है.

जैसलमेर एक मनमोहक शहर अपने सुनहरे टीलों और शानदार रेगिस्तानी किलों के कारण यात्रियों को अपने तरफ आकर्षित करता है.

अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो राजस्थान का रणथंभौर एक बेहतरीन जगह हो सकती है.

इस मशहूर टूरिस्ट प्लेस पर देश के लोगों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी जाते हैं.

जोधपुर में घूमने के लिए कई महत्वपूर्ण जगहें हैं जहां पर्यटक यहां की संस्कृति को बखूबी देख सकते हैं.

पुष्कर में आप यहां के झीलें, घाट और शहर के राजसी परिवेश के सुंदर दृश्यों का आनंद ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story