पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं क्वालिटी टाइम, तो... राजस्थान के इस शहर का करें विजिट

Aman Singh
Dec 08, 2024

राजस्थान के इस शहर को सिटी ऑफ रोमांस भी कहते हैं.

इस शहर को दुनिया के चौथे सबसे रोमांटिक शहर का दर्जा दिया गया है.

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के उदयरपुर की.

उदयपुर को भारत का इकलौता रोमांटिक शहर माना जाता है. इसे झीलों की नगरी भी कहा जाता है.

उदयपुर में कई खूबसूरत झीलें हैं, जिनके किनारे लव वर्ड्स और कपल बोटिंग करने आप जा सकते हैं.

झीलों के किनारे कई होटल, हवेलियां और रूफ टॉप रेस्टोरेंट हैं, जो कपल को खूब भाते हैं.

उदयपुर में खूबसूरत महल, मंदिर, घाट और हवेलियां हैं. जहां प्रेमी जोड़े घूमने जाते हैं और क्वालिटी टाइम बिताते हैं.

हरी-भरी पहाड़ियां, शांत झीलें, और ऐतिहासिक किलों के साथ रोमांस का अनुभव देने वाली संगीतमय फिजाएं उदयपुर को एक आदर्श प्रेम नगरी बनाती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story