प्यार का इजहार करने के लिए परफेक्ट हैं राजस्थान की ये 6 जगहें

Aman Singh
Oct 08, 2024

आज हम आपको राजस्थान के ऐसे जगहों के बारे में बताएंगे जहां जाकर आप शाही अंदाज में अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.

उदयपुर को वेनिस ऑफ ईस्ट और झीलों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है.

पिछोला झील

उदयपुर की पिछोला झील कपल्स के लिए बेहद खूबसूरत और रोमांटिक जगह है. यहां आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.

ताज लेक पैलेस

अरावली की गोद में बना ये पैलेस कपल्स के लिए बेस्ट रोमांटिक जगह है, आपके प्रपोजल के लिए ये जगह भी बेस्ट साबित हो सकताी है.

सज्जनगढ़ पैलेस

सज्जनगढ़ पैलेस कपल्स के लिए बहुत फेमस है, क्योंकि 944मी ऊंचाई पर बने इस पैलेस से पर पहुंच कर बेहद ही सुखद और शांति का एहसास होता है.

सहेलियों की बाड़ी

सहेलियों की बाड़ी एक शाही बगीचा है और कपल्स के लिए एक बिल्कुल परफेक्ट गार्डन है. जहां आप अपने पार्टनर के साथ अपने दिल की बात कर सकते हैं.

दूध तलाई

दूध तलाई इसके किनारे बैठकर अक्सर तो प्यार करने वाले दिख ही जाएंगे. यहां का मौसम भी बहुत शानदार होता है.

पिछोला झील

पिछोला झील अगर आपको अपने प्यार के साथ एक शाम गुजारना है, तो पिछोला झील आपके लिए परफेक्ट जगह है.

VIEW ALL

Read Next Story