ये हैं राजस्थान के 10 सबसे पुराने किले, जानें किसने और कब बनवाया

Aman Singh
Oct 24, 2024

राजस्थान अपने इतिहास और संस्कृति के लिए बहुत प्रसिद्ध है. वहां के किले और महल किसी अजूबे से कम नहीं हैं.

आइए जानते हैं राजस्थान के ऐसे 10 पुराने किले के बारे में जिसमें राजस्थान के सैकड़ों साल का इतिहास दर्ज है.

चित्तौड़ किला

चित्तौड़ किले का निर्माण महाराणा कुंभा ने 15वीं शताब्दी में करवाया था.

जैसलमेर किला

जैसलमेर किले का निर्माण राव जैसल ने करवाया था. 12वीं शताब्दी में राव जैसल ने जैसलमेर किले का निर्माण करवाया था.

आमेर किला

महाराजा मानसिंह आमेर किले का निर्माण करवाया था. आमेर किले का निर्माण 16वीं शताब्दी में हुआ था.

रणथंभौर किला

चौहान शासकों ने रणथंभौर किले को बनवाया था. 12वीं शताब्दी में इस किले का निर्माण हुआ था.

सिटी पैलेस

सिटी पैलेस का निर्माण महाराजा सवाई जय सिंह द्वारा करवाया गया था. ये किला 18वीं शताब्दी में बनकर तैयार हुआ था.

हवा महल

महाराजा सवाई प्रताप सिंह द्वारा हवा महल का निर्माण हुआ. 18वीं शताब्दी में हवा महल का निर्माण हुआ था.

नाहरगढ़ किला

महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय द्वारा 18वीं शताब्दी में नाहरगढ़ किले का निर्माण निर्माण हुआ था.

भानगढ़ किला

महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने 18वीं शताब्दी भानगढ़ किले को बनवाया था.

कुंभलगढ़ किला

कुंभलगढ़ किले को महाराणा कुंभा ने बनवाया था. कुंभलगढ़ किले का निर्माण 15वीं शताब्दी हुआ था.

गागरोन किला

चौहान शासकों द्वरा गागरोन किला निर्माण 12वीं शताब्दी में किया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story