जोधपुर जाने का कर रहे हैं प्लान... तो इन जगहों का जरूर सरें विजिट

Aman Singh
Sep 28, 2024

अगर आप जोधपुर घूमने जाने का सोच रहे हैं, तो यहां पर 6 ऐसी जगह है जहां आपको जरूर जाना चाहिए.

ये जगहें जोधपुर शहर को और भी खूबसूरत बनाती हैं.

मेहरानगढ़ किला

यह किला जोधपुर का सबसे प्रमुख और बड़ा किला है. इस किले से शहर का शानदार नजारा दिखाई देता है. यहां कई महल, संग्रहालय और मंदिर हैं.

जसवंत थड़ा

यह एक सुंदर संगमरमर का स्मारक है. यह मेहरानगढ़ किले के पास स्थित है और यहां का वातावरण बहुत ही शांत और मनमोहक है.

मंडोर गार्डन

यह गार्डन प्राचीन मंडोर शहर के खंडहरों में स्थित है. यहां कई मंदिर, छतरियां और उद्यान हैं, जो इसकी ऐतिहासिकता को दर्शाते हैं.

घंटाघर

यहां आप स्थानीय हस्तशिल्प, कपड़े और अन्य वस्त्र खरीद सकते हैं. घंटाघर (क्लॉक टॉवर) जोधपुर का एक प्रमुख चिन्ह है.

बालसमंद झील

यह झील जोधपुर के पास स्थित है. झील के किनारे का दृश्य बहुत ही सुंदर है.

उम्मेद भवन पैलेस

दुनियाभर में मशहूर महल छीतर के पत्थर से बना एक आलीशान महल उम्मेद भवन पैलेस है. आम जनता अपनी भाषा में इसे छीतर पैलेस भी कहती है.

VIEW ALL

Read Next Story