इतिहास जानने में रखते हैं दिलचस्पी... तो चित्तौड़गढ़ के इन जगहों का करें विजिट

Aman Singh
Sep 26, 2024

चित्तौड़गढ़ का नाम यहां पर स्थित चित्तौड़गढ़ किले के नाम पर रखा गया है.

चित्तौड़गढ़ किला भारत के सबसे बड़े किलों में से एक है.

चित्तौड़गढ़ शहर राजपूताना की बहादुरी और गर्व की कहानियों के लिए मशहूर है.

अगर आप भी यहां की ऐतिहासिक जगहों को देखना और इनके बारे में जानना चाहते हैं.

तो आइए चित्तौड़गढ़ की कुछ लोकप्रिय जगहों के बारे में जानते हैं.

चित्तौड़गढ़ किला

यह किला भारत का सबसे बड़ा किला है. इसी किले में रानी पद्मिनी ने हजारों दासियों के संग जौहर किया था.

पद्मिनी पैलेस

रानी पद्मिनी मेवाड़ साम्राज्य के शासक रावल रतन सिंह से विवाह करने के बाद इस महल में रहती थीं, इन्होंने 1302 और 1303 ई. के बीच शासन किया था.

राणा कुंभा पैलेस

प्रवेश द्वार के पास चित्तौड़ किले के परिसर में स्थित इस महल का निर्माण 734 ई में बप्पा रावल ने करवाया था और बाद में इसका जीर्णोद्धार कर महाराणा कुंभा ने इसका उपयोग किया था.

सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य

अरावली पर्वत की तलहटी के पास फैला यह एकमात्र वन क्षेत्र है, यह तेंदुआ, लकड़बग्घा, लोमड़ी, जंगली बिल्ली, साही, चित्तीदार हिरण, जंगली भालू, चार सींग वाले मृग जैसे जानवरों का घर है.

कालिका माता मंदिर

कालिका माताजी मंदिर चित्तौड़गढ के दुर्ग मे पूर्वी भाग व रानी पद्मिनी महल के पास स्थित है. इसे 14वीं शताब्दी में बनाया गया था और इसे 8वीं शताब्दी के सूर्य मंदिर के खंडहरों से बनाया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story