इज्जतदार तवायफें बेचारी ऐसे बन गईं देह व्यापार का शिकार

Sandhya Yadav
Aug 17, 2023

मनोरंजन का साधन

पुराने जमाने में तवायफें को मनोरंजन का सबसे बेहतरीन साधन माना जाता था.

मुगल काल में प्रसिद्ध

मुगल काल के दौरान तवायफें कुलीन वर्ग की जरूरतों को पूरा करने का जरिया मानी जाती थी.

खूबसूरती और ज्ञान का समावेश

तवायफें नृत्यकला, गायकी और संगीत में महारत हासिल करने वाली होती थी. वह खूबसूरत होने के साथ-साथ गुणी भी होती थी.

मुगल काल में मिला सम्मान

मुगल काल में तवायफ को काफी आदर और सम्मान मिलता था.

सबसे बड़ी करदाता

बता दें कि अंग्रेजी शासन से पहले देश में तवायफों का ही वर्ग ऐसा था जो कि सबसे ज्यादा कर देता था.

नाच गर्ल्स

अंग्रेजों के समय में तवायफों को 'नाच गर्ल्स' का नाम दिया गया था.

विद्रोह में तवायफों ने अहम भूमिका निभा

बहुत ही कम लोगों को पता है लेकिन अंग्रेजों के खिलाफ हो रहे विद्रोह में तवायफों ने अहम भूमिका निभाई थी.

ब्रिटानी ग्राहकों की जासूसी

दरअसल तवायफें ब्रिटानी ग्राहकों की जासूसी करती थी और उसकी जानकारी विद्रोहियों तक पहुंचाती थी.

देह व्यापार से जोड़ा

लेकिन 19वीं सदी के अंत तक सवालों को देह व्यापार से जोड़ दिया गया था. इसके बाद वह इस गंदे दलदल में फंस गईं.

ब्रिटिश फौजियों के पास भेजी जाती थी

ब्रिटिश सेना के फौजियों के पास सुंदर तवायफों को भेज दिया जाता था.

नाच विरोधी आंदोलन

इसके चलते 19वीं सदी में तवायफों के खिलाफ नाच विरोधी आंदोलन भी शुरू हुआ.

जिस्मफरोशी का रास्ता

ऐसे में कई तवायफों को मजबूरन पेट पालने के लिए जिस्मफरोशी का रास्ता चुनना पड़ा था.

VIEW ALL

Read Next Story