जैसे अपने रंग-बिरंगे रत्नों और आभूषणों के लिए जयपुर प्रसिद्ध है.वैसे ही पंखों का भी एक शहर है.
क्या आप जानते हैं कि राजस्थान की वो कौनसी सी सिटी है, जिसे पंखों का शहर कहा जाता है. आइए हम बताते है.
आज हम बात कर रहे हैं, राजस्थान के जैसलमेर जिले की, जिसे पंखों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है.
राजस्थान का जैसलमेर सर्दियों में बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं, यहां पर भारी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं.
देश ही नहीं बल्कि दुनिया में पंखों की नगरी काफी मशहूर है.
जैसलमेर को पवन चक्की की नगरी कहा जाता है, क्योंकि यहाँ पर विश्व की सबसे बड़ी पवन चक्की फार्म स्थित है.
जैसलमेर में स्थित यह पवन चक्की फार्म राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित किया गया था और यहाँ पर लगभग 4,000 पवन चक्कियाँ स्थापित की गई हैं.
इन पवन चक्कियों के माध्यम से जैसलमेर में विद्युत ऊर्जा का उत्पादन किया जाता है, जो न केवल जैसलमेर बल्कि पूरे राजस्थान में विद्युत आपूर्ति में महत्वपूर्ण योगदान करता है.
जैसलमेर की भौगोलिक स्थिति और जलवायु पवन ऊर्जा के उत्पादन के लिए अत्यधिक अनुकूल है.
जिससे यहाँ पर पवन चक्की फार्म की स्थापना की गई है. इसलिए, जैसलमेर को पवन चक्की की नगरी कहा जाता है.