Trending Quiz : राजस्थान का बैंगनी शहर कौन सा है ?

Pragati Awasthi
Mar 03, 2025

राजस्थान रंग रंगीलो कहलाता है, जहां गुलाबी और नीले शहर के साथ ही बैंगनी शहर भी है.

राजस्थान की राजधानी को गुलाबी शहर कहते हैं. जो देश की पहली प्लान्ड सिटी है.

वहीं जोधपुर को नीला शहर कहा जाता है. जिसे सूर्य नगरी भी कहा जाता है.

पर क्या आपको पता है राजस्थान का बैंगनी शहर कौन सा है

झालावाड़ को राजस्थान का बैंगनी शहर कहा जाता है.

इस शहर के कई इलाके बैंगनी रंग से रंगे हैं, इसलिए इसे पर्पल सिटी कहा जाता है

मंदिरों और धार्मिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध झालावाड़ का झाला शासकों के नाम पर ये नाम मिला.

झालावाड़ के कई राजपूत और मुगल कालीन किले और महल है.

झालावाड़ में मालवी, हिंदी और हाड़ौती भाषा बोली जाती है.

झालावाड़ के झालरापाटन की फीणी के स्वाद के लोग दिवाने हैं, जिसकी डिमांड विदेशों तक है.

VIEW ALL