सरेआम किया गया था शाहजहां के सबसे प्यारे बेटे का कत्ल, जानिए क्यों?

Sandhya Yadav
Sep 02, 2023

मुगलों का राज

जब भी कभी आप भारत का इतिहास उठाकर पढ़ते हैं तो उसमें मुगलों का राज जरूर पढ़ते हैं.

300 साल तक किया शासन

भारत की धन-संपदा देखकर यहां पर मुगल इसे लूटने आए थे और करीब 300 सालों तक भारत में राज्य किया.

शाहजहां से जुड़े किस्से

वैसे तो कई मुगल शासको की कहानियां प्रचलित हैं लेकिन शाहजहां से जुड़े किस्से आज भी लोग बड़े चाव से पढ़ते हैं.

दारा शिकोह का कत्ल

क्या आप जानते हैं कि मुगल बादशाह शाहजहां के सबसे प्यारे बेटे दारा शिकोह का सरेआम कत्ल कर दिया गया था.

शाहजहां का शासन

जी हां, भारत में मुगल साम्राज्य के बादशाह शाहजहां ने करीब 30 साल 8 महीने तक शासन किया था.

प्यारा बेटा दारा शिकोह

जानकारी के अनुसार, दारा शिकोह मुगल बादशाह शाहजहां का सबसे प्यारा बेटा था.

औरंगज़ेब क्रूर और कट्टर शासक

दारा शिकोह का बड़ा भाई औरंगजेब था. औरंगज़ेब को मुगल साम्राज्य का सबसे क्रूर और कट्टर शासक कहा जाता था.

भाई की करवाई हत्या

सत्ता की गद्दी को हथियाना के लिए औरंगजेब ने अपने ही छोटे भाई दारा शिकोह की भरी पब्लिक में सरेआम हत्या करवा दी थी.

इस्लाम का विरोध करने का आरो

औरंगजेब ने अपने भाई दारा शिकोह पर इस्लाम का विरोध करने का आरोप लगाया था और फिर उसे मरवा दिया.

सिर धड़ से अलग करने का आदेश

इसके लिए औरंगजेब ने नज़र बेग को बुलाकर दारा शिकोह का सिर धड़ से अलग करने का आदेश दिया था.

नजर बेग ने काटा सिर

इसके बाद नजर बेग ने सरेआम तलवार उठाकर दारा शिकोह का सिर काट दिया था.

सड़कों पर घुमाया कटा सिर

आपकी रूह कांप जाएगी, जब आपको पता चलेगा कि दारा शिकोह के कटे हुए सर को दिल्ली की सड़कों पर घुमाया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story