हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को धन की देवी मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है.

Zee Rajasthan Web Team
Oct 21, 2024

मान्यता है कि सच्चे मन से तुलसी की पूजा पाठ करने से देवी लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं.

और मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने से जातक को जीवन भर आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है.

हालांकि, कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जिन्हें तुलसी के पास नहीं रखना चाहिए. इससे देवी लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.

आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में, जिन्हें गलती से भी तुलसी के पौधे के आसपास नहीं रखना चाहिए.

शास्त्रों की मानें, तो तुलसी का पौधा बहुत पवित्र होता है. इसलिए इसके आसपास कभी भी जूते या चप्पल नहीं रखने चाहिए.

जूते-चप्पल के अलावा तुलसी के पौधे के पास गंदगी भी नहीं फैलानी चाहिए. साथ ही आसपास कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए. इससे घर में कंगाली आती है.

गलती से भी तुलसी के पौधे के पास झाड़ू नहीं रखने चाहिए. साथ ही कांटेदार पौधे भी नहीं लगाने चाहिए. इससे घर में नेगेटिव एनर्जी फैलती है.

तुलसी के गमले में कभी भी शिवलिंग भी नहीं रखना चाहिए. इसे बहुत अशुभ माना जाता है. इससे देवी लक्ष्मी नाराज भी हो सकती हैं.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.

VIEW ALL

Read Next Story