जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के डेसा में आतंकवादियों से मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के डेसा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो गए.
Zee Rajasthan Web Team
Jul 16, 2024
झुंझुनूं न्यूज
इनमें झुंझुनूं जिले के बुहाना तहसील के भैसावता कलां के जवान अजय नरुका वीरगति को प्राप्त हुए हैं.
राष्ट्रीय राइफल्स (RR)
अजय नरुका राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के जवान थे. डोडा शहर से करीब 55 किमी दूर सिपाही अजय नरुका सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए.
राजस्थान न्यूज
उनका पार्थिव देह बुधवार सुबह 9:15 बजे सिंघाना से भैसावता कलां पहुंचेगा. वहां से शहीद के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.
अजय नरूका हुए शहीद
अजय नरूका ने 6 साल पहले सेना जॉइन की थी. अजय नरुका के पिता कमल सिंह नरूका भी सेना में रह चुके हैं.
राष्ट्रीय राइफल्स के जवान शहीद
डोडा जिले में डेसा जंगल के धारी गोटे उरारबागी में राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस सोमवार से ही सर्च ऑपरेशन चला रही थी.
आतंकवादी फायरिंग करते हुए भागे
इस दौरान आतंकवादी फायरिंग करते हुए भागे. भारतीय सेना के जवानों ने उनका पीछा किया. घना जंगल होने की वजह से आतंकी सुरक्षाबलों को चकमा देते रहे.
झुंझुनूं के जवान शहीद
सोमवार रात करीब 9 बजे फिर गोलीबारी हुई. इसमें भैसावता कलां के जवान अजय नरुका वीरगति को प्राप्त हुए.
विजेंद्र हुए शहीद
झुंझुनूं के रहने वाले एक और जवान विजेंद्र आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए.
विजेंद्र राष्ट्रीय राइफल्स (RR) में तैनात थे.
जिसके बाद सिंघाना के डुमोली गांव में शहादत की सूचना के बाद गमगीन माहौल है. विजेंद्र राष्ट्रीय राइफल्स (RR) में तैनात थे.