शादी में ब्रेस्ट पर थूककर दुल्हन को दिया जाता है आशीर्वाद

Sneha Aggarwal
Aug 21, 2024

रिवाज

शादियों में दूल्हा-दुल्हन को बड़े बुजुर्ग आशीर्वाद देने का रिवाज काफी सदियों से चलता आ रहा है.

अनोखा तरीका

लेकिन आज हम आपको आशीर्वाद देने के एक अनोखे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां दुल्हन की ब्रेस्ट पर थूककर आशीर्वाद दिया जाता है.

कहानी

इस जगह पर लड़की की विदा करते वक्त इसके पापा लड़की की ब्रेस्ट पर थूकते हैं. इस परंपरा के पीछे एक कहानी है.

केन्या और तंजानिया

यह परंपरा केन्या और तंजानिया की एक मसाई आदिवासी जनजाति सदियों से निभा रही है.

विदाई

इस जनजाति में शादी के बाद विदाई के वक्त दुल्हन के पिता अपनी बेटी के सिर और ब्रेस्ट पर थूक कर आशीर्वाद देते हैं.

आशीर्वाद

इस जनजाति में इस परंपरा को बेटी भी पिता के थूकने पर इसे आशीर्वाद समझती है.

सिर मुंडवान

इसके अलावा इस जनजाति में शादी के बाद दुल्हन का सिर मुंडवा दिया जाता है.

घुटने

इसके बाद दुल्हन अपने पिता के सामने घुटने टेकती है और आशीर्वाद लेती है.

शुभ

कहते हैं कि दुल्हन की ब्रेस्ट पर थूकना और सिर मुंडवाना शुभ होता है.

नवजात

मिली जानकारी के अनुसार, यह रिवाज दुल्हन के साथ नवजात बच्चों के साथ भी निभाया जाता है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story