आज के समय में आधार देश के हर नागरिक के लिए सबसे अहम दस्तावेज बन गया है. आप कहीं पर कोई भी काम करवाने जाइए, सबसे पहले आपका आधार मांगा जाता है.
Mar 30, 2023
आधार धारकों के लिए एक अहम अपडेट आया
आपको जानकर खुशी होगी कि आधार धारकों के लिए एक अहम अपडेट आया है. इसके मुताबिक 14 जून तक की ऑनलाइन डॉक्युमेंट अपडेशन के लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा.
फ्री में होगा अपडेट
जानकारी के अनुसार, UIDAI ने 14 जून तक आधार दस्तावेज को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन मुफ्त में सुविधा दे दी है. इसके पहले आपको ₹25 का पेमेंट करना पड़ता था.
3 महीने के लिए सर्विस फ्री
माना जा रहा है कि यूआईडीएआई की इस कदम से लाखों लोग लाभान्वित होंगे. यह फ्री सेवा अगले 3 महीनों के लिए 14 जून 2023 तक के लिए उपलब्ध है.
अपडेट करें पुराना आधार
जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है और आपने इसे कभी अपडेट नहीं किया है तो इसे तुरंत अपडेट कर लें.
फ्री सेवा केवल आधार के मेन पोर्टल पर
UIDAI के बयान में कहा गया है कि फ्री सेवा केवल आधार के मेन पोर्टल पर उपलब्ध है. भौतिक आधार केंद्र पर आपको ₹50 का शुल्क देना ही होगा.
यूआईडीएआई देता है हर खबर
जानकारी के लिए बता दें कि यूआईडीएआई आपको समय-समय पर आधार से अपडेट खबरों को पहुंचाता रहता है.