बैड लक

शनिवार की शाम उड़द के दो साबुत दाने लेकर उन पर थोड़ा सी दही -सिंदूर डालकर पीपल के पेड़ के नीचे 21 दिन तक रोज रखें. लेकिन वापसी में पीछे ना रखें.

Pragati Awasthi
Sep 20, 2023

शनिदोष

उड़द दाल के 4 बड़े दाने सिर से 3 बार घुमा दें और फिर कौओं को खिला दें. सात शनिवार किया ये प्रयोग शनिदोष को दूर कर देगा.

गरीब को दान

किसी गरीब भिखारी को उड़द की दाल दान करने से भी बहुत फायदा होता है. आप चाहे तो सफाईकर्मियों को भी उड़द की दाल का दान कर सकते हैं.

गरीबी

पलंग के नीचे बर्तन में सरसों का तेल शनिवार को रखें और उसमें उड़द की दाल डालकर रख दें. ऐसा करने से गरीबी दूर होती है.

परेशान

व्यापार में नुकसान होने पर हनुमान चालीसा का पाठ करें और 40 दाने उड़द की दाल के दुकान में अलग-अलग रख दें.

धन

उड़द की दाल पिसवाकर दो बड़े बना लें और फिर दो दीपक बनाकर इसमें तेल डालकर हनुमान जी के सामने जलाए. 11 मंगलवार किया ये प्रयोग धन की कमी दूर करता है.

इसके अलावा 21 दिन तक दो साबुत दाने उड़द लें और थोड़ा सा दही और सिदूंर इसमें मिला लें और 21 दिन तक पीपल के पेड़ के नीचे रखें. ये टोटका आर्थिक समस्याओं के समाधान का इलाज है.

कोई नया काम शुरू किया है तो काली उड़द की दाल लें. स्वास्तिक बनाकर उस पर मुट्ठी भर उड़द की दाल रखें. अब किसी लोहे की वस्तु को उसके ऊपर रखें. ये आपके बिजेसन में तेजी ला सकता है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story