पर्स में रखें इस चीज का 1 पत्ता, नहीं होगी रुपयों की कमी

Sneha Aggarwal
Nov 05, 2023

लाभ

पर्स में पीपल का एक पत्ता रखने से जानिए क्या-क्या लाभ होते हैं?

पत्ता रखने का तरीका

पर्स में पीपल का पत्ता रखने से पहले उसे गंगाजल से साफ करें और इसके बाद इसे माता लक्ष्मी के चरणों में रखें.

पैसों की कमी दूर

इसके बाद अगले दिन उस पत्ते को पर्स में रख लें. इससे आपके जीवन में पैसों की कमी दूर हो जाएगी. इसके अलावा इस पत्ते को तिजोरी में भी रख सकते हैं.

कर्ज

यदि आप कर्ज से परेशान हो चुके हैं, तो आप मंगलवार के दिन पीपल के पत्ते को पर्स में रखें. इससे आपका कर्ज बहुत जल्द उतर जाएगा.

नौकरी में सफलता

नौकरी में सफलता यानी प्रमोशन के लिए हमेशा पर्स में एक पीपल का पत्ता रखना चाहिए. ऐसा करने से मनोकामना जल्द पूरी होगी.

हाथों में टिकेगा रुपया

अगर आपका हाथ बहुत खर्चीला है और आपके पास रुपये टिकता नहीं है, तो ऐसे में आप एक पीपला का पत्ता हमेशा अपने पास रखें. इससे आपके पास हमेशा रुकेगा.

मनोकामना

अगर आपको कोई इच्छा बहुत समय से पूरी नहीं हो रहा है, तो आप सिंदूर से उस इच्छा को पीपल के पत्ते पर रखें और उस पत्ते को अपने पर्स में रख लें.

नकारात्मता

वास्तु के मुताबिक, पीपल का पत्ता अपने पास रखने से नकारात्मता दूर होती है.

सकारात्मकता

पीपल का पत्ता पर्स में रखने से सकारात्मकता बनी रहती है.

बुरी नजर

कई लोगों को बहुत जल्दी बुरी नजर लगती है. ऐसे में आप अपने पर्स में एक पीपल का पत्ता रखें, इससे बुरी नजर का दोष खत्म होगा.

VIEW ALL

Read Next Story